देश

बहुमंजिला होटल में लगी आग, सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया….

Papaya Tree Hotel Fire: इंदौर के राऊ स्थित पपाया ट्री होटल में लगी भीषण आग लग गई है. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची है. बड़ी मशक्कत के आग पर काबू पाया जा सका है. बता दें कि होटल में काफी लोग फंसे हैं जिन्हें को क्रेन की मदद से निकाले जाने की कवायद जारी है. अब तक करीब 45 लोगों को ही रेस्क्यू किया गया है. अब तक कियी जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.

 

दरअसल इंदौर के राऊ स्थित बायपास पर बनी पांच मंजिला होटल पपाया ट्री के किचन में सुबह 6 बजे करीब गैस टंकी में आग लग गई. देखते ही देखते आग बहुमंजिला होटल के फ्लोर तक फैल गई और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसे दूर तक से देखा गया. पहले तो कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. बढ़ती आग को देखकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. वहीं जब होटल में आग लगी तब होटल में करीब 40 लोग ठहरे हुए थे.आग लगातार बढ़ने से इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया.
40 लोगों को किया गया रेस्क्यू
तत्काल आग की सूचना मिलते ही सबसे पहले राऊ नगर परिषद की फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. आग इतनी भीषण लगी हुई थी कि जिससे करीब राऊ-इंदौर-महू से फायर बिग्रेड की टीम को बुलाना पड़ा. जिसके बाद करीब 10 फायर बिग्रेड 50 पानी के टैंकर की मदद से करीब ढाई घंटे की भारी मशक्कत के बाद आग पर कुछ हद तक काबू पाया गया. होटल में आग लगने के दौरान होटल में बने करीब 25 कमरों के अंदर करीब 40 लोग फंसे थे. जिन्हें बड़ी ही सूझबूझ और राऊ के रहवासियों जनप्रतिनिधियों और पुलिस प्रशासन ने क्रेन की मदद से रेस्क्यू कर समय रहते सुरक्षित निकाल लिया
धुंए के कारण सांस लेने में हुई परेशानी
Papaya Tree Hotel Fire कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन होटल में आग से धुआं इतना फैल गया कि होटल में रुके लोगों को सांस लेने में काफी समस्या हुई. जैसे ही फंसे लोगो को सीढ़ी, क्रेन और रस्सी की मदद से होटल के अंदर से नीचे उतारा गया और उन्हें तुरंत 108 में ऑक्सीजन दिया गया. मौके पर राऊ के रहवासियों, राऊ पुलिस बल और नगर परिषद की पूरी टीम पूरे समय होटल से लोगों को निकालने में लगे रहे और सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

Related Articles

Back to top button