रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Raigarh News रायगढ़, 28 मार्च 2023/ महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने महिला बाल विकास कार्यालय से मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ के माध्यम से महिलाओं के अधिकार, महिलाओं पर होने वाले अपराधों एवं विधिक सहायता की जानकारी एलईडी एवं साउंड के माध्यम से जिले के विभिन्न परियोजना में दी जा रही है। जिससे महिलाएं अपने अधिकारों एवं विधिक सहायता के प्रति जागरूक हो सके। मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ जिले के रायगढ़, पुसौर, खरसिया, धरमजयगढ़, लैलूंगा, मुकड़ेगा, घरघोड़ा एवं तमनार परियोजना में 5 अप्रैल तक भ्रमण करेगी। इस अवसर पर डीपीओ श्री टी.के.जाटवार, पार्षद श्रीमती रंजना कमल पटेल एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button