छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG News: CRPF का 84वें स्थापना दिवस में अमित शाह ने दी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि…

CG News बस्तर में आज CRPF अपना 84वां स्थापना दिवस मना रही है। करनपुर कैंप में कोबरा के 201/204 बटालियन के परेड ग्राउंड में कार्यक्रम शुरू हो गया है। नार्थ सेक्टर, मणिपुर, नागालैंड सेक्टर, कोबरा सेक्टर, साउथ सेक्टर, वेस्ट बंगाल सेक्टर,छत्तीसगढ़ सेक्टर के जवानों ने परेड की। इस बीच गृहमंत्री ने परेड की सलामी ली। शहीद जवानों की पत्नियों वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

गृहमंत्री अमित शाह अलग-अलग वीर जवानों को सम्मानित करके उनका हौसला बढ़ाया। कुछ ही देर में डॉग शो भी किया जाएगा। बाइक से स्टंट और नाट्य रूपांतरण करके फोर्स के कामों को दिखाया जाएगा। पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। करीब ढाई घंटे यानी 10:30 बजे तक कार्यक्रम चलेगा।कार्यक्रम में CRPF के DG समेत कई अफसर भी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि, अमित शाह CRPF की फोटो गैलरी का अवलोकन करेंगे। इस फोटो गैलरी में CRPF के किए गए कामों को दर्शाया गया है। फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है।

छावनी में तब्दील हुआ पूरा इलाका

गृहमंत्री के दौरे को देखते हुए जगदलपुर एयरपोर्ट से लेकर करनपुर सीआरपीएफ हेड क्वार्टर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सुरक्षा में 4 हजार से अधिक जवान तैनात हैं। सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ रायपुर और बस्तर पुलिस भी सुरक्षा की कमान संभाल रही है।

अमित शाह 24 मार्च की शाम BSF के विमान से जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे। जहां भाजपा के कार्यकार्ताओं ने उनका स्वागत किया था। इस मौके पर स्थानीय प्रशासन की टीम भी मौजूद थी। अमित शाह जगदलपुर एयरपोर्ट से सीधे चॉपर के माध्यम से करनपुर कैंप पहुंचे। उन्होंने यहां कोबरा 201/ 204 बटालियन के कैंप में रात गुजारी। अफसरों की बैठक ली। जवानों से भी उन्होंने मुलाकात की।

 

Also Read स्टेट बैंक में निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन….

 

पहली बार छत्तीसगढ़ में स्थापना दिवस

CG Newsकेंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का 84वां स्थापना दिवस पहली बार छत्तीसगढ़ में मना रही है। वैसे सीआरपीएफ का स्थापना दिवस 19 मार्च है। सुरक्षा कारणों से यहां करीब एक हफ्ते की देरी हुई। मध्यप्रदेश, दिल्ली और जम्मू कश्मीर के बाद छत्तीसगढ़ चौथा राज्य होगा, जहां CRPF का रेजिंग डे मनाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button