मनोरंजन

Urfi Javed Video: उर्फी जावेद ने कॉटन कैंडी से बनाई अपनी ड्रेस, यूजर्स के उड़े होश…

Urfi Javed Eats her Own Dress: उर्फी जावेद इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और उनका ये इंस्टाग्राम अकाउंट काफी ज्यादा एंटरटेनिंग भी है. उर्फी अपने कपड़ों को लेकर बहुत एक्सपेरिमेंटल हैं और हमेशा कुछ ऐसा पहनती हैं जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होती है. उर्फी जावेद अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. उर्फी का एक वीडियो बहुत अजीब था जिसमें हसीना ने जिस चीज की ड्रेस बनाई, वो उसी को नोचकर खाने भी लगीं. उर्फी के इस वीडियो ने सभी को भौचक्का कर दिया. आपने देखा है एक्ट्रेस का यह वीडियो?

Urfi Javed ने ‘बुढ़िया के बाल’ से बनाई ड्रेस

उर्फी जावेद के जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं उसमें एक्ट्रेस ने जिस एक चीज की ड्रेस बनाई है, उसने सभी के होश उड़ा दिए थे. मेलों में मिलने वाले ‘बुढ़िया के बाल’ जिन्हें कॉटन कैंडी भी कहते हैं, खाने के लिए होती है. उर्फी जावेद ने इसी कॉटन कैंडी की बिकिनी बनाकर पहन ली. ऊपर के हिस्से के लिए उर्फी ने गुलाबी रंग की कॉटन कैंडी यूज की और नीचे के लिए हरी कॉटन कैंडी.

 

 

Also Read Raigarh News: कबाड़ के अवैध परिवहन पर भूपदेवपुर पुलिस की कार्यवाही

 

इसी ड्रेस को नोचकर खाने लगीं उर्फी 

Urfi Javed Eats her Own Dressउर्फी जावेद के इस वीडियो को आप शुरू से देखें तो पहले तो जिस कॉटन कैंडी की उन्होंने ड्रेस बनाई, उसी को एक दंडी में पकड़कर वो खाने लगीं. उर्फी ने फिर डंडी को फेंक दिया और अपनी ड्रेस को नोचकर खाने लगीं. उर्फी के इस वीडियो ने सभी के होश उड़ा दिए हैं! ये वीडियो प्रूफ है कि एक्ट्रेस किसी भी चीज की ड्रेस बना सकती हैं और बोल्डनेस की उनके लिए कोई हदें नहीं हैं.

Related Articles

Back to top button