खेल

WTC Final में टीम इंडिया, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल….

ICC World Test Championship: भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. क्राइस्टचर्च में खेले गए टेस्ट मैच में जैसे ही न्यूजीलैंड ने श्रीलंका पर जीत दर्ज की टीम इ्ंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर गई. क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेले गए मैच में कीवियो ने श्रीलंका को 2 विकेट से हराया. इस के बाद कीवी टीम दो टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई. अगर यह मुकाबला श्रीलंका की टीम जीत जाती तो भारत की टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह थोड़ा मुश्किल हो जाती. लेकिन न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हराने के बाद भारत की राह आसान कर दी. अब फाइनल में टीम इंडिया की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होगी. दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल में 7 जून से खेला जाएगा.

 

इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ रही सीरीज

 

पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने भारतीय टीम अगस्त 2021 में इंग्लैंड दौरे पर गई. कोरोना की वजह से यह सीरीज दो चरण में हुई. पहले चरण में 4 टेस्ट मैच खेले गए. इस दौरान टीम इंडिया 2-1 से सीरीज में आगे थी. लेकिन पांचवा टेस्ट कोरोना की भेंट चढ़ गया. जिसे बाद इसे रिशेड्यूल किया गया. यह मुकाबला जुलाई 2022 में दोबारा खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया. इस तरह यह सीरीज 2-2 से बराबर रही.

 

इस सीरीज के मैचों पर नजर डाली जाए तो नॉटिंघम में खेला गया टेस्ट ड्रॉ रहा. जबकि लॉर्ड्स पर खेल गए टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 151 रन से मात दी. वहीं लीड्स में हुए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 76 रन से हराया. ओवल में खेला गया चौथा मुकाबला भारत 157 रन से जीतने मं सफल रहा. वहीं बर्मिंघम में खेले गए आखिरी मुकाबले में इंग्लिश टीम ने भारत को 7 विकेट से हराया.

 

बांग्लादेश का 2-0 से किया सफाया

 

दिसंबर 2018 में भारतीय टीम ने बांग्लादेश का दौरा किया. इस बीच दोनों देशों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई. चटगांव में हुए पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 188 रन से हराया. वहीं मीरपुर में खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबानों पर 3 विकेट से जीत दर्ज की. इस तरह यह सीरीज भारत 2-0 से जीतने में सफल रहा

 

ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से दी मात

 

फरवरी 2023 में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आई. नागपुर में खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने कंगारुओं को एक एक पारी और 132 रन से रौंदा. वहीं दिल्ली में हुए दूसरे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया. इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट शिकस्त दी. जबकि अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के ड्रॉ होने के सौ फीसदी चांस हैं. इस तरह भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में कंगारुओं को 2-1 से हराने में कामयाब रही.

 

 

Also Read सोने के कीमतों में आई रिकॉर्ड तोड़ गिरावट, 10 ग्राम भाव रह गया सिर्फ इतना!

 

 

भारत ने खेले 18 टेस्ट

 

ICC World Test Championshipआईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र में भारत ने 18 टेस्ट खेले जिनमें टीम इंडिया ने 10 जीते और 5 मैच हारे. इस बीच तीन टेस्ट ड्रॉ रहे. भारत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार दूसरी बार पहुंचा है. अब टीम खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा.

 

Related Articles

Back to top button