खेल

IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट आज: ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के साथ मैच देख रहे हैं PM मोदी…

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट दुनिया के सबसे बड़े अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर हैं। स्कोर 24 रन है।

किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम 
दोनों पीएम की मौजूदगी की वजह से स्टेडियम में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. सुरक्षा का जिम्मा एसपीजी ने संभाल लिया है. बताया जा रहा है कि करीब 10 हजार पुलिस के जवान भी सुरक्षा में लगाए गए हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद मे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है.

क्रिकेट के लिहाज से ये मैच बेहद महत्वपूर्ण है लेकिन गुड न्यूज़ ये है कि अब क्रिकेट डिप्लोमेसी के जरिए दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत होने जा रहे हैं. अगर भारत ये टेस्ट मैच जीत जाता है तो जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. पूरी दुनिया की निगाहें इस टेस्ट पर लगी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बेनीज  इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने हैं. खबर ये भी है कि मैच के दौरान दोनों प्रधानमंत्री क्रिकेट कमेंट्री भी कर सकते हैं.

मैच से पहले राष्ट्रगान के वक्त विराट कोहली से हाथ मिलाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट दुनिया के सबसे बड़े अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर हैं। स्कोर 24 रन है।

 

 

ट्रेविस हेड को छठवें ओवर में जीवनदान मिला। उमेश यादव की गेंद पर विकेटकीपर केएस भरत ने उनका कैच छोड़ दिया।

 

टॉस से पहले PM मोदी और ऑस्ट्रेलियाई PM एंथनी अल्बेनीज ने अपने कप्तानों रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ को टेस्ट कैप भी दी। गोल्फ कार्ट में बैठकर दोनों प्रधानमंत्रियों ने स्टेडियम का मुआयना भी किया।

 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का यह मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 75 साल की दोस्ती का यादगार भी बन रहा है।

 

 

Also Read बॉलिवुड में शोक की लहर, इस माशहूर अभिनेता डायरेक्टर का निधन…

 

 

भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट का स्कोरकार्ड देखें

 

इंडिया में सिराज की जगह शमी की वापसी, दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

 

IND vs AUS भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (WK), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और उमेश यादव।

 

ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमन।

Related Articles

Back to top button