Urfi Javed का नया अवतार! प्लास्टिक बैनर से ढका बदन, Video हुआ वायरल ….

Urfi Javed Ditches Clothes: उर्फी जावेद हर दिन कुछ नया और कुछ अतरंगी लेकर आती हैं और अपने कपड़ों को लेकर एक नया एक्सपेरिमेंट करती हैं. उर्फी ने कुहक घंटों पहले इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है जिसने एक बार फिर सभी को बहुत चौंका दिया है! उर्फी ने इस वीडियो में कपड़े नहीं पहने हैं बल्कि खुद को कवर करने के लिए, पहली बार एक बेहद पतले प्लास्टिक के बैनर का इस्तेमाल किया है. उर्फी ने उस एक बैनर की स्कर्ट भी बनाई है और उसी से टॉप बनाने की भी कोशिश की है. उर्फी की ये कोशिश कितनी सफल हुई है और सामने आया लुक कितना बोल्ड है, आइए सबकुछ जानते हैं. उर्फी का ये नया वीडियो भी आप जरूर देखें…
Urfi ने कपड़े छोड़ पतले बैनर से की बदन ढकने की कोशिश
उर्फी जावेद आमतौर पर अपने आप को ढकने के लिए कपड़े के साथ ही कुछ करती हैं या फिर किसी वस्तु को अपने सामने रख लेती हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है कि उर्फी ने खुद को कवर करने के लिए एक प्लास्टिक बैनर का इस्तेमाल किया है. उर्फी ने एक पतले से बैनर की स्कर्ट बनाई है और उसी से को ऊपर की तरफ लेकर गई हैं जिससे एक ऑफ-शोल्डर टॉप जैसा कुछ बन गया है.
Also Read Central Bank में नौकरी पाने का मौका, यहां करें अप्लाई…
एक्ट्रेस के बोल्ड पोज से मचाया कोहराम!
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शुरुआत में तो उर्फी ने अपने सामने पीले रंग का एक आर-पार दिखने वाला कपड़ा पर्दे की तरह पकड़ा हुआ है लेकिन फिर एक्ट्रेस वो कपड़ा गिरा देती हैं और सामने दिखता है कि उर्फी ने खुद को सिर्फ एक बैनर से कवर किया हुआ है. उर्फी के हद से ज्यादा बोल्ड पोज फैंस को बेकाबू कर रहे हैं! बता दें कि उर्फी यहां किसी ब्रांड को प्रमोट कर रही हैं और उसी के चलते उन्होंने ब्रैंड का ही बैनर अपने ऊपर लपेट लिया है.



