देश

नई नवेली बहू को इस हालत में प्रेमी के साथ बंद कमरे में ससुर ने पकड़ा

झीलों की नगरी उदयपुर से एक बार फिर सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां देर रात बहू के कमरे में ससुर ने उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालात में पकड़ लिया। जिसके बाद प्रेमी ने ससुर को पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रेमिका के ससुर की हत्या करने वाले आरोपी को कोटड़ा पुलिस ने 24 घण्टे में ही गिरफ्तार कर लिया. जहां मृतका की पत्नी प्रार्थीया तेमी पत्नी लाला निवासी मेडी थाना कोटडा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि रविवार रात करीबन आठ बजे वह अपने पति के साथ दोनों बरामदे में सो रहे थे।

कमरे के पीछे के दरवाजे से आरोपी प्रकाश पिता नाना निवासी मेडी कमरे में घुसकर पुत्र वधू शर्मिला से बातचीत करने लगा। जिसकी आवाज सुनकर मेरे पति लाला ने कमरे का दरवाजा खुलवाया और देखा शर्मिला व प्रकाश दोनों कमरे में थे। मेरा पति कमरे में घुसा तो प्रकाश ने हाथ में लोहे की फेट पहन रखी थी। मामला उजागर होने के डर से प्रकाश ने पति लाला के छाती और पेट पर फेंट से घोसे और मारपीट कर अन्दरुनी गम्भीर चोटे पहुंचाई।

जिससे मेरा पति घायल होकर जमीन पर गिर पडा तथा प्रकाश पीछे के दरवाजे से भाग गया। मेरे पति की मौके पर ही मृत्यु हो गई। उक्त घटना के बाद पुलिस थाना कोटड़ा में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

Related Articles

Back to top button