देश

विदेश से शादी करने घर आया था युवक, सगाई के दिन हुई मौत

Bihar news:विदेश से एक युवक अपनी शादी करने के लिए घर पहुंचा, लेकिन सगाई के दिन ही उसकी लाश कई टुकड़ों में रेल ट्रैक पर मिली जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना शुक्रवार की नगर थाना क्षेत्र के नरकटिया रेलवे हॉल्ट के समीप की है. मृतक की पहचान सुंदरपट्टी गांव निवासी निकेश कुमार के रूप में की गयी है, जो बीरेश सिंह का 22 वर्षीय पुत्र है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. युवक की मौत के पीछे की राज को पुलिस खंगाल रही है.

नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार ने कहा कि निकेश हाल ही में विदेश से शादी करने के लिए घर लौटा था. घटना के दिन ही उसकी सगाई होने वाली थी. उन्होंने कहा कि परिजनों से मामले में लिखित शिकायत करने को कहा गया है. पुलिस अलग-अलग कई बिंदु पर जांच कर मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है.

Read more:भौकाल मचाने आ रहा Vivo का ये Super Cute स्मार्टफोन 

16 फरवरी की रात हुआ था गायब 

Bihar news:परिजनों के मुताबिक निकेश कुमार गुरुवार की रात में अचानक घर से निकला और वापस नहीं लौटा. शुक्रवार की सुबह परिजन सगे-संबंधी और रिश्तेदारों के यहां काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस को बाद में सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर युवक की लाश पड़ी है, इसके बाद उसकी पहचान निकेश कुमार के रूप में की गयी है. अब कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस

Related Articles

Back to top button