भारत में लॉन्च हुई Audi Q3 Sportback, मिल रही 220kph की जबरदस्त स्पीड…..

Audi Q3 Sportback लग्जरी कार ब्रांड ऑडी इंडिया ने सोमवार को इस साल भारत में अपनी पहली नई कार एंट्री-लेवल कूपे एसयूवी Q3 स्पोर्टबैक को लॉन्च कर दिया है। नई ऑडी Q3 की एक्सशोरूम कीमत 51.43 लाख रुपए रखी गई है। बायर्स कार को 2 लाख रुपए का टोकन मनी देकर प्री-बुक करा सकते हैं।
ऑल-न्यू 2023 ऑडी Q3 स्पोर्टबैक में टर्बो ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट, क्रोनोस ग्रे, माइथोस ब्लैक और नवरारा ब्लू कलर ऑपश्न मिलते हैं। कार को सिंगल फुली-लोडेड टेक्नोलॉजी + एस लाइन ट्रिम में पेश किया गया है। कंपनी ने पिछले साल अगस्त में Q3 को दो वैरिएंट में भारतीय बाजार में उतारा था। इसके प्रीमियम प्लस वैरिएंट की कीमत 44.89 लाख रुपए और टेक्नोलॉजी की कीमत 50.39 लाख रुपए है।
ऑडी Q3 : कीमत
वैरिएंट | प्राइस (एक्स-शोरूम) |
Q3 प्रीमियम प्लस | 44.89 लाख रुपए |
Q3 टेकनोलॉजी | 50.39 लाख रुपए |
Q3 स्पोर्टबैक टेक्नोलॉजी + S लाइन | 51.43 लाख रुपए |
ऑडी Q3 स्पोर्टबैक : इंजन और गियरबॉक्स
सेकेंड जनरेशन के ऑडी Q3 के सभी वैरिएंट में 2.0 लीटर का TFSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर मिलती है, जो 190 bhp की पावर और 320 nm का जनरेट करती है। इसे 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। ये इंजन फॉक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक में भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि कार 7.3 सेकेंड में 0 से 100 kmph पकड़ती है।
ऑडी Q3 स्पोर्टबैक : फीचर्स
नई ऑडी Q3 स्पोर्टबैक स्टैंडर्ड Q3 एसयूवी पर बेस्ड है, लेकिन इसमें एक स्लोपिंग रूफलाइन है जो इसे एसयूवी-कूप लुक देती है। इसके फ्रंट में एक ओक्टागन शेप की ग्रिल, मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप और साइड मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील आदि दिए गए हैं।
Audi Q3 Sportbackवहीं फीचर की बात करें तो Q3 स्पोर्टबैक में 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, एक 10-स्पीकर साउंड सिस्टम आदि मिलते हैं। इसके अलावा सेफ्टी के लिए कार में छह एयरबैग दिए गए हैं।