जानिए आखिर क्यों मनाया जाता है Teddy Day,इसके पीछे की दिलचस्प वजह

वैलेंटाइन्स वीक की शुरूआत हो चुकी है। लोग इस प्यार भरे सप्ताह को खास अंदाज में सैलिब्रेट करते हैं। रोज डे, प्रपोज डे जैसे दिनों में एक टेडी डे भी होता है। अब सवाल यह है कि हम इस दिन को क्यों मनाते हैं और इस दिन का इतिहास क्या है?
इस वजह से मनाते हैं टेडी डे
दरअसल, टेडी डे की उत्पत्ति से जुड़ी अलग-अलग जानकारी दी जाती है। कहा जाता है कि टेडी डे का नाम अमेरिकी राष्ट्रपति थियोडोर “टेडी” रूजवेल्ट के नाम पर रखा गया था क्योंकि उन्होंने यात्रा के दौरान एक जानवर को मारने से इनकार करने के लिए टेडी बियर बनाया गया था। टेडी बियर के माध्यम से प्यार और स्नेह व्यक्त करने के लिए हम इस दिन को मनाते हैं। वेलेंटाइन वीक में अपने प्रमियों के सामने प्यार का इजहार करने और उन्हे स्पेशल महसूस कराने के लिए हम इस दिन को मनाते हैं।
इस खास अंदाज में करें विश
काश मेरी जिंदगी में भी, वो खूबसुरत पल आए।
मेरा टेडी मिलते ही जानम आपको मुझसे प्यार हो जाए।
हैप्पी टेडी डे 2023
आजकल हम हर एक Teddy को देखकर मुस्कुराते हैं,
कैसे बताएं उन्हें कि हमें तो हर एक Teddy में वो ही नज़र आते हैं।



