रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News:जिले को फाईलेरिया मुक्त के लिए कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने की जिलेवासियों से अपील

Raigarh News रायगढ़, 9 फरवरी 2023/ रायगढ़ जिले को फाईलेरिया से मुक्त कराने के लिये 10 फरवरी से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि रायगढ़ जिले को फाईलेरिया से मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए जाने वाले दवाओं का मिश्रण जरूर खायें ताकि हम सब मिलकर फाईलेरिया को इस जिले से हटा सके।

Read more:Raigarh News:अवैध काम करने वाले हो जाएं सावधान थानेदार नारायण सिंह मरकाम के आते हैं, चालू हो गई कार्रवाई

Raigarh News: सीएमएचओ डॉ.ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि क्यूलेक्स नामक के मच्छर के काटने से फाईलेरिया बीमारी फैलती है और ये एक संक्रामक बीमारी है। जिसे सामान्य भाषा में हाथी पाँव नामक बीमारी कहते है। इस रोग से व्यक्ति किसी भी उम्र में संक्रमित हो सकता है। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया दवा खाने से यह फाइलेरिया के परजीवीयों को मार देती है और आपको हाथीपाव व हाइड्रोसिल जैसे बीमारियों से बचाव करती हैं। जिले में फाइलेरिया कार्यक्रम उन्मूलन के तहत 13.35 लाख व्यक्तियों को दवा सेवन कराया जायेगा। जिसमें 2269 सर्वे दल 4538 सदस्यों द्वारा 454 सुपरवायजर, 45 सेक्टर सुपरवायजर द्वारा दवा खिलायी जायेगी।

Related Articles

Back to top button