बाईक चालक की लापरवाही से बाल-बाल बचे स्वास्थ्य मंत्री…सिंहदेव की कार चढ़ी डिवाइडर में, दोनों पहिया और सामने का हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त

Raigarh News रायगढ़, 4 फरवरी। सड़क हादसे में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बाल-बाल बच गए। दरअसल, रायपुर से अकलतरा प्रवास के दौरान नांदघाट में फॉलोगार्ड की गाड़ी गुजरने के बावजूद एक लापरवाह बाईक चालक आ गया और मंत्रीजी के चालक ने कार को मोड़ते हुए उसे डिवाइडर पर चढ़ा दिया। गनीमत रही कि सामने कोई वाहन नहीं आ रहा था, नहीं हो घटना बड़ी भी हो सकती थी।
सूत्रों के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव शनिवार सुबह अपने समर्थकों के साथ कार से राजधानी रायपुर से अकलतरा जाने के लिए रवाना हुए। मंत्रीजी की कार के नांदघाट पहुंचने पर सामने चल रहे फॉलोगार्ड की गाड़ी जैसे ही पार हुई, अचानक मोटर सायकिल सवार एक शख्स घुस गया। फिर क्या, सामने बाईक चालक को देख सिंहदेव के कार चालक नेआपातकालीन स्थिति को भांप उसे बचाने के लिए किसी तरह गाड़ी को मोड़ा तो वह अनियंत्रित होकर रोड डिवाइडर पर चढ़ गई।
Read more:Raigarh News: गेरवानी में अब बच्चों के साथ महिलाओं ने किया चक्काजाम
इस हादसे में कार के दोनों पहिए और सामने का हिस्सा डैमेज हो गया तो हेल्थ मिनिस्टर के साथ बैठे सुरक्षा कर्मचारी तथा समर्थकों में किसी को खरोंच तक नहीं आई और वे सकुशल बच गए। वहीं, टीएस बाबा की कार के दुर्घटना होने के बाद हड़कम्प मच गया। ऐसे में सिंहदेव को गाड़ी से निकलकर लोगों को बताना पड़ा कि उनको कुछ नही हुआ है। तदुपरांत, राकेश स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में अकलतरा पहुंचने पर स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों को घटना से वाकिफ कराते हुए अपने सकुशल होने की बात भी कही।
*ईश्वर कृपा और लोगों के प्रेम ने बचाया*
Raigarh News: स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया को बताया कि नांदघाट में गेरवाधारी द्वारा बाईक मोड़ने से उनकी कार डिवाइडर में चढ़ गई। यह ईश्वर की कृपा और जनता का स्नेह रूपी आशीर्वाद ही है, जिसने उनको कुछ होने नहीं दिया। अगर उस वक्त सामने तरफ से कोई अन्य गाड़ी आती तो हादसा बड़ा भी हो सकता था, मगर ऐसा नहीं हुआ।



