Raigarh News: सशिमं की कम्प्यूटर टीचर ने डस्टर फेंककर मारा छात्र को, हुआ बवाल

Raigarh News रायगढ़, 4 फरवरी। सरस्वती शिशु मंदिर की कम्प्यूटर टीचर ने आठवीं कक्षा के एक मासूम छात्र के हाथ पर डस्टर फेंककर मारते हुए सिर्फ इसलिए खून निकाल दिया, क्योंकि बच्चे शोर मचा रहे थे। यही नहीं, जख्मी छात्र ने सिरफिरी शिक्षक की प्राचार्य से शिकायत की तो उसे घरवालों को न बताने की चेतावनी भी दी गई। यह दुखद प्रसंग खरसिया का है।
सूत्रों के अनुसार खरसिया के टाऊन हॉल कैम्पस स्थित सरस्वती शिशु मंदिर की कम्यूटर टीचर खूब चर्चा में है। अभिभावकों की माने तो महिला कम्यूटर शिक्षक पढ़ाई के दौरान शरारत करने वाले छात्रों को न केवल डांट-फटकार लगाती है, बल्कि उनको सबक सिखाने के लिए स्टील स्केल और लकड़ी के डस्टर से भी खुलेआम मारने से गुरेज नहीं करती। कक्षा आठवीं में पढ़ने वाले एक छात्र को कम्यूटर टीचर पहले 6 मर्तबे बर्बरता से सजा दे चुकी है, लेकिन सातवीं बार अति होने पर अभिभावकों ने उसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
Read more:मुख्यमंत्री 5 फरवरी को गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 8 करोड़ 23 लाख रूपए का करेंगे भुगतान
Raigarh News: पीड़ित अभिभावक ने बताया कि आठवीं कक्षा में कम्प्यूटर क्लास की पढ़ाई के दौरान कुछ बदमाश बच्चे कागज से सिटी बनाकर बजा रहे थे। कम्यूटर टीचर ने इस हरकत पर बच्चों को फटकार लगाई तो सिटी बजाने वाले स्टूडेंट ने कागज को ऐसा फेंका की वह दूसरे छात्र के पास जा गिरा। फिर क्या, बेगुनाह छात्र के पास कागज की सिटी को देख शिक्षिका गुस्से से लाल हो गई। बिफरी टीचर ने आव देखा न ताव और छात्र को डस्टर फेंककर मारा। शिक्षिका के हमले से छात्र के हाथ में चोंट लगते ही खून तक निकलने लगा। जख्मी छात्र ने प्राचार्य से शिकायत की तो उन्होंने घटना का जिक्र परिजनों से न करने के लिए कहा।
वहीं, छात्र जब घर पहुंचा और उसके हाथ में जख्म को देख पिता ने पूछा तो उसने रोते हुए आपबीती बताई। पीड़ित छात्र ने यह भी बताया कि कम्प्यूटर टीचर पहले भी उसे मार चुकी है, इसलिए वह डर के मारे हफ्तेभर स्कूल भी नहीं गया। बेटे की हालत को देख गुस्साए अभिभावक ने प्राचार्य और स्कूल प्रबंधक से मिलकर कम्प्यूटर शिक्षिका की खुलकर शिकायत करते हुए कार्रवाई नहीं होने पर बीईओ और एसडीएम से लेकर पुलिस के पास भी न्याय के लिए फरियाद लगाने की बात कही है।



