रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News : रेलवे लाईन की तार चोरी करने गया था करंट से झुलसकर मौत…

Raigarh News रायगढ़, 30 जनवरी। रेलवे लाईन किनारे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसी लाश मिलने की गुत्थी सुलझ गई है। दरअसल, वह तार चोरी करने गया था और आरी पत्ती से काटने के दौरान करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। यह घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस को खबर लगी कि ग्राम बरकसपाली के समीप रेलवे लाइन किनारे एक युवक की संदिग्ध हालत में झुलसी हुई लाश पड़ी है। चूंकि, रविवार शाम को कुछ लोगों ने शव को देखा था और घटना को हत्या से जोड़ने से कई तरह की अफवाहें भी उड़ी, इसलिए हरकत में आई पुलिस ने मौके पर जाकर बारीकी से निरीक्षण किया। वर्दीधारियों ने जीन्स और टी-शर्ट पहने मृतक के दाहिने पांव को झुलसे पाया। साथ ही वहां पर आरी पत्ती और ब्लेड जैसे धारदार काटने की चीजें भी बरामद की।
रेलवे खंभे के किनारे पड़ी लाश को देखने भीड़ लगी और पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो काफी माथापच्ची के बाद उसकी शिनाख्त ग्राम भैंसगढ़ी में रहने वाले राकेश कंवर पिता संतराम कंवर (18 वर्ष) के रूप में हुई। मृतक की पहचान होते ही वर्दीधारियों ने उसके परिजनों को बुलाकर पूछताछ की तो पता चला कि राकेश शनिवार शाम 5 बजे से किसी के साथ निकला था, फिर घर वापस ही नहीं लौटा। फिक्रमंद परिवार उसकी खोजबीन कर रहे थे, पर कामयाबी नहीं मिली और जब राकेश मिला भी तो मृतावस्था में।

 

Also Read मुख्यमंत्री ने सिलतरा इलाके में राखड़ खुदाई के दौरान तीन लोगों की मृत्यु पर दुःख प्रकट किया

 

Raigarh News वहीं, पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि रेलवे लाईन के तार में पहले विद्युत आपूर्ति नहीं होता था, मगर कुछ रोज से उसे चालू कर दिया है। ऐसे में जिस तरह युवक की झुलसी लाश बरामद हुई, उससे प्रथमदृष्टया पुलिस ये मान रही है कि रेलवे तार को काटने के लिए युवक ने जैसे ही आरी पत्ती चलाई, उसमें हाईवोल्टेज करंट होने की वजह से वह शिकार बन बैठा। बहरहाल, घरघोड़ा पुलिस मर्ग कायम कर अब उसके उस साथी की तलाश कर रही है जो उसके साथ वारदात में शामिल था, मगर भाग गया।

Related Articles

Back to top button