बिजनेस

Petrol Diesel Prices : बजट से पहले महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, चेक करें आपके शहर में रेट…

Petrol Diesel Price Today बजट 2023 पेश होने से एक दिन पहले ही सरकारी तेल कंपनियों ने कई राज्‍यों में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं. ग्‍लोबल मार्केट में क्रूड के भाव पिछले 24 घंटे के दौरान नीचे आए हैं, लेकिन आज कई शहरों में खुदरा कीमतों में उछाल दिख रहा है. हालांकि, दिल्‍ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में तेल की कीमतों को आज भी स्थिर रखा गया है.

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, बिहार की राजधानी पटना में आज पेट्रोल 3 पैसे महंगा होकर 107.62 रुपये लीटर हो गया है, जबकि डीजल 3 पैसे बढ़कर 94.39 रुपये लीटर बिक रहा है. यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 13 पैसे महंगा हुआ और 96.57 रुपये लीटर पहुंच गया जबकि डीजल 12 पैसे महंगा होकर 89.76 रुपये लीटर हो गया है. कच्‍चे तेल की बात करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान इसकी कीमतों में गिरावट आई है. ब्रेंट क्रूड का भाव करीब ढाई डॉलर गिरकर 84.90 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. डब्‍ल्‍यूटीआई का भाव भी 2 डॉलर की गिरावट के साथ 78.10 डॉलर डॉलर प्रति बैरल हो गया है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में बदल गए रेट
– नोएडा में पेट्रोल 96.60 रुपये और डीजल 89.77 रुपये प्रति लीटर हो गया है.– गाजियाबाद में पेट्रोल 96.26 रुपये और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर हो गया है.– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.– पटना में पेट्रोल 107.62 रुपये और डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

 

Also Read इस दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक क्रिकेट से संन्यास लेने का किया ऐलान….

 

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
Petrol Disel Price Today हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.

Related Articles

Back to top button