"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – पानी में डूबने एवं सर्पदंश के कारण तीन की मृत्यु , वारिसानों को मिली 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि
रायगढ़

पानी में डूबने एवं सर्पदंश के कारण तीन की मृत्यु , वारिसानों को मिली 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि


रायगढ़,  अनुविभाग सारंगढ़ अंतर्गत 3 लोगों की प्राकृतिक आपदा के अंतर्गत असामायिक मृत्यु होने के कारण कलेक्टर रायगढ़ द्वारा एसडीएम सारंगढ़ की अनुशंसा पर राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत मृतक के वारिसानों को 4-4 लाख रुपए की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील सारंगढ़ के ग्राम-भड़ीसार निवासी कु.राधिका एवं कु.खुशी की 22 सितम्बर 2017 को पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पिता अमृतलाल सिदार को 4-4 लाख रुपए तथा तहसील सारंगढ़ के ग्राम-कुटेला निवासी मिलन यादव की 1 अक्टूबर 2018 को सर्पदंश के कारण मृत्यु होने पर उनकी पत्नी मेमबाई को 4 लाख रुपए की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button