किया था ऐसा काम की पूर्व महापौर सहित 3 अधिकारियों के खिलाफ दर्ज हुआ FIR…जाने पूरा मांजरा

FIR मुंबई : मुंबई की पूर्व महापौर और शिवसेना (UBT) की नेता किशोरी पेडनेकर और तीन अन्य के खिलाफ शनिवार को धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। आरोप है कि उन्होंने उपनगर वर्ली में महाराष्ट्र सरकार के झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण (SRA) के तहत बने फ्लैटों को हासिल किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गोमाता जनता एसआरए सोसाइटी में स्थित फ्लैटों को प्राप्त करने के संबंध में धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में पेडनेकर और एक निजी कंपनी के तीन अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Read more:CM भूपेश बघेल ने जनता को दिया बड़ा तोहफा…छत्तीसगढ़ में शुरू हुई 5G सेवा
अपने नाम पर बताया था दूसरे का फ़्लैट
उन्होंने बताया, “SRA अधिकारी उदय पिंगले की ओर से दी गई शिकायत के अनुसार, पूर्व महापौर पेडनेकर ने गोमाता सोसाइटी में एक फ्लैट को प्राप्त किया था, जो गंगाराम बोगा के नाम पर था। फ्लैट 2008 में बोगा को आवंटित किया गया था, लेकिन 2017 के बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के चुनावों में पेडनेकर ने इसे अपनी संपत्ति के रूप में दर्शाया था।”
Read more:जन्म से ही भाग्यशाली होती हैं ये राशि की लड़कियां
मामले की जांच जारी
FIR: अधिकारी ने एफआईआर का हवाला देते हुए कहा कि निजी कंपनी ने ‘रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज’ (ROC) में पंजीकरण दस्तावेज दाखिल करते समय 2008 में एक अन्य व्यक्ति को आवंटित वाणिज्यिक इकाई को अपना कार्यालय बताया था। अधिकारी ने कहा कि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है और मामले की जांच की जा रही है।



