मनोरंजन

Pathaan Trailer: विवादों के बीच रिलीज हुआ Shah Rukh-Deepika की `Pathaan` का ट्रेलर..

Pathaan Trailer Released: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की दुनियाभर में कितनी फैन फॉलोइंग है, इस बारे में किसी को परिचय देने की जरूरत नहीं है. बॉलीवुड के ‘बादशाह’ को बड़े पर्दे पर देखने के लिए लोग बेताब हैं और यह बेताबी समय के साथ बढ़ती जा रही है क्योंकि शाहरुख को पिछली बार स्क्रीन पर 2019 में देखा गया था. बता दें कि शाहरुख खान दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) द्वारा डायरेक्टेड फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के साथ एक बार फिर स्क्रीन्स पर लौट रहे हैं. आज यानी 10 जनवरी, 2023 को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. आइए ट्रेलर के बारे में सबकुछ जानते हैं…

रिलीज हुआ Shah Rukh-Deepika की फिल्म Pathaan का ट्रेलर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब से कुछ देर पहले, 11 बजे से शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण (Shah Rukh Khan Deepika Padukone) स्टारर फिल्म पठान का ट्रेलर (Pathaan Trailer) रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में शाहरुख खान को देखकर उनके फैंस खुशी से झूम उठे हैं. दीपिका की हॉटनेस, जॉन अब्राहम के एक्शन और विशाल-शेखर के जबरदस्त म्यूजिक ने चार चांद लगा दिए हैं और फैंस को फिल्म के लिए और

लिए और भी ज्यादा एक्साइट कर दिया है, जो 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी.

Pathaan Trailer में पता चलीं फिल्म की स्टोरी को लेकर ये बातें

पठान के ट्रेलर की शुरुआत जॉन अब्राहम से होती है और यह पता चलता है कि जॉन अब्राहम एक टेररिस्ट है जो भारत पर एक बड़ा अटैक प्लान कर रहा है. उसको संभालने के लिए ‘पठान’ की जरूरत है और तभी शाहरुख खान की एंट्री होगी. दीपिका पादुकोण भी शाहरुख खान के साथ एक्शन करती नजर आएंगी. शाहरुख एक सोल्जर हैं. फिल्म के एक्शन को लेकर फैंस को बहुत उम्मीदें हैं.

 

Also Read Saving account से जुड़े नियमों में Resevre bank ने किया बदलाब…..

 

पठान के ट्रेलर में Salman Khan?

Pathaan Trailer Released कब से यह खबरें सामने आ रही थीं कि शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान (Salman Khan) भी एक कैमिओ करेंगे. ट्रेलर रिलीज हो गया है और जितना फैंस शाहरुख को देखने के लिए उत्साहित थे, उतना ही एक्साइटमेंट सलमान के रोल को लेकर भी था. ट्रेलर में सलमान खान को नहीं दिखाया गया है और उनके रोल को लेकर भी कहीं कोई इन्फॉर्मेशन नहीं है.

Related Articles

Back to top button