देश

NEET PG 2023 को लेकर आया बड़ा अपडेट

NEET PG latest update 2023: नई दिल्ली। नीट पीजी यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-पीजी रजिस्ट्रेशन का छात्र लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। नीट पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल से शुरू होने वाली थी। अधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर इसके लिए लिंक दोपहर 3 बजे से एक्टिव होने वाला था, तभी नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस ने जरूरी नोटिस जारी करते हुए कहा कि नीट पीजी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज शुरू नहीं होगी। नीट पीजी 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की सूचना आने वाले दिनों में प्रकाशित की जाएगी।

एनबीईएमएस ने अपने नोटिस में कहा कि नीट पीजी 2023 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार समय-समय पर NBEMS की वेबसाइट natboard.edu.in चेक करते रहें। नोटिस में कहा गया है कुछ समाचार पत्रों में नीट पीजी 2023 के आवेदन 5 जनवरी 2023 से आमंत्रित करने और अंतिम तिथि 25 जनवरी 2023 की खबर प्रकाशित की गई है, जिसे उम्मीदवार अनदेखा करें। आने वाले कुछ दिनों में नई अधिसूचना जारी की जाएगी।

Read more:Korba News: आरकेटीसी कार्यालय में फायरिंग कर रंगदारी टैक्स मांगने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जैसे ही NEET PG 2023 का लिंक सक्रिय होगा, उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। नीट पीजी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में मांगे गए सभी महत्वपूर्ण विवरण को दर्ज करना होगा। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम समय की हड़बड़ी से बचने के लिए वे आवेदन फॉर्म को जल्द-जल्द भरें।

NEET PG latest update 2023: नीट पीजी परीक्षा का आयोजन एमडी, एमएस या स्नातकोत्तर डिप्लोमा कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए किया जाता है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज इस परीक्षा का आयोजन करता है। इस साल नीट पीजी का आयोजन 5 मार्च 2023 को किया जाना है। यह परीक्षा देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button