नए साल पर किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी
Agriculture Ministry: सरकार की ओर से किसानों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन योजनाओं के जरिए सरकार का उद्देश्य किसानों का कल्याण करना है. वहीं केंद्र सरकार की ओर से किसानों के हित के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है. इन योजनाओं में सरकार की ओर से किसानों को आर्थिक लाभ भी दिया जा रहा है. इसके अलावा कई ऐसी योजनाएं भी हैं, जिनके जरिए किसानों को फसलों को लेकर भी फायदा पहुंचाया जाता है. वहीं पिछले साल भी किसानों को सरकार की ओर से काफी फायदा मिला है. इसकी जानकारी भी सरकार की ओर से दी गई है.
किसानों की फसल
सरकार की ओर से किसानों के फसलों के लिए निर्यात को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. निर्यात के जरिए किसानों की फसलों को बेहतर दाम भी मिल जाता है. सरकार की ओर वित्त वर्ष में गेहूं का निर्यात किया गया, जिसमें उछाल भी देखने को मिला है. Agriculture INDIA के ट्विटर हैंडल की ओर से बताया गया कि गेहूं के निर्यात में वित्त वर्ष (2022-23) की दूसरी छमाही में 136 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
गेहूं के निर्यात में चालू वित्त वर्ष (2022-23) की दूसरी छमाही में 136 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।#AgriGoI #RabiCrops #Wheat #halfyearly #G20India @g20org @PIBAgriculture pic.twitter.com/MdPPnH8giZ
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) December 29, 2022
फसलों का निर्यात
गेहूं में उछाल के साथ ही दूसरी फसलों के निर्यात में भी उछाल देखने को मिला है. जिससे किसानों को भी काफी फायदा हुआ है. गेहूं के साथ ही बासमती चावल के निर्यात में भी तेजी देखने को मिली है. Agriculture INDIA के ट्विटर हैंडल से बताया गया कि वित्त वर्ष 2022-23 के छह महीनों के दौरान बासमती चावल के निर्यात में 37.36 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है.
वित्त वर्ष 2022-23 के छह महीनों के दौरान बासमती चावल के निर्यात में 37.36 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।#AgriGoI #Crops #Rice #halfyearly #G20India @g20org @PIBAgriculture pic.twitter.com/H4WsXawoM5
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) December 30, 2022
किसानों को फायदा
Agriculture Ministry:ऐसे में पिछले कुछ महीनों में गेहूं और चावल के निर्यात में इजाफा देखने को मिला है. जिससे किसानों को भी काफी फायदा मिला है.