Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
देश

नए साल पर सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, DA में हुई इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी

DA and DR Hike Latest Update भुवनेश्वर : ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को राज्य के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में चार प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की।

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार, यह वृद्धि एक जुलाई 2022 से लागू होगी। नवीनतम संशोधन के बाद अब डीए और डीआर मूल वेतन का 38 प्रतिशत हो गया है। इस साल डीए में यह दूसरी बढ़ोतरी है। राज्य सरकार ने सितंबर में बपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए डीए और डीआर में तीन प्रतिशत बढ़ोतरी की थी।

Read More : Raigarh News:राशन दुकान संचालक पीडीएस चावल को खुले बाजार में कर रहा था बिक्री

ऐसे होता है DA का कैलकुलेशन
DA and DR Hike Latest Update: आसान भाषा में समझे तो डीए का मतलब होता है कि जीवन स्तर को बनाए रखने और बढ़ती महंगाई से निपटने के लिए दिया जाना भत्ता है। ये महंगाई भत्ता कर्मचारियों को उनके बेसिक वेतन के आधार पर मिलता है। जैसे अगर बेसिक वेतन 20,000 रुपये है तो ये 20,000 रुपये पर कैलकुलेट किया जाएगा। केंद्र सरकार साल में दो बार 1 जनवरी और 1 जुलाई को महंगाई भत्ता (Dearness allowance – DA) बढ़ाती है। सरकार दिवाली से पहले सितंबर में महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाकर 38 फीसदी का गया था। ये बढ़ोतरी 1 जुलाई से लागू मानी गई थी। इससे पहले सरकार ने मार्च में डीए बढ़ाया था। तब सरकार ने 7वें वेतन आयोग के तहत डीए को 3 फीसदी बढ़ाकर 34 फीसदी कर दिया था।

Related Articles

Back to top button