अब दोगुनी होगी भारत की ऑटो इंडस्ट्री

Automotive c:यूनियन रोड ट्रांसपोर्ट और हाइवे मिनिस्टर नितिन गडकरी ने कहा है कि साल 2024 के अंत तक भारतीय ऑटो इंडस्ट्री का साइज दोगुना कर 15 लाख करोड़ रुपए पर पहुंचाने का हमारा लक्ष्य है। इससे भारत इस सेक्टर में दुनिया के टॉप देशों में शामिल हो जाएगा।
मर्चेंट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के ऑनलाइन सेशन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा, “मंत्रालय अगले साल पांच लाख करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स पर काम करेगा। इसमें दो लाख करोड़ रुपए सरकार से और बाकी पूंजी कैपिटल मार्केट से जुटाई जाएगी।”
Read more:इस राज्य में बेरोजगारों को मिली बड़ी सौगात, 30000 पदों पर निकली सीधी भर्ती
अल्टरनेटिव फ्यूल पर चलेंगे ज्यादातर व्हीकल्स
“फिलहाल ऑटो इंडस्ट्री 7.5 लाख करोड़ रुपए की है। इसे हम 15 लाख करोड़ रुपए तक ले जाना चाहते हैं। इससे देश में रोजगार के बड़े अवसर बढ़ेंगे।” गडकरी ने यह भी कहा कि 2030 तक ज्यादातर व्हीकल्स अल्टरनेटिव फ्यूल पर चलेंगे। हम बायो-एथेनॉल, बायो-सीएनजी, बायो-एलएनजी और ग्रीन हाइड्रोजन जैसे वैकल्पिक, स्वच्छ और ग्रीन फ्यूल डेवलप करने पर भी काम कर रहे हैं।
अपने मंत्रालय के इन्वेस्मेंट करने के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “छोटे निवेशकों को 8% रिटर्न मिल रहा है, जो बैंकों से बेहतर है। हमें फंडिंग की कोई समस्या नहीं है। अगले साल हम 5 लाख करोड़ रुपए का काम करेंगे।”
Automotive c:कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में हम मैकिंग कोस्ट कम करते हुए क्वालिटी बढ़ाने पर फोकस कर रहे हैं। इसके लिए प्लास्टिक और रबर जैसे अन्य रिसाइकल हो सकने वाला मटेरियल ज्यादा से ज्यादा उपयोग करेंगे। ये प्रोडक्ट सीमेंट और स्टील के उपयोग को कम करने के साथ लागत को भी कम करेंगे।