PM मोदी की मां हीराबा का 100 वर्ष की उम्र में निधन..कुछ देर में अंतिम संस्कार

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा (PM Modi’s Mother Hiraba Passes Away) का 100 वर्ष की उम्र में, शुक्रवार तड़के अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर अस्पताल में हो गया. पीएम मोदी ने खुद ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी. पीएम मोदी को आज पश्चिम बंगाल में 7,800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करना था. इसके लिए उन्हेंआज कोलकाता जाना था. लेकिन मां हीरा बा के निधन के कारण उन्हें अपना तय शेड्यूल रद्द कर अहमदाबाद जाना पड़ा.
पीएम नरेंद्र मोदी को मिली मां की सीख से निकला स्वच्छ भारत अभियान
प्रधानमंत्री ने भले ही मां के निधन के चलतेअपना कोलकाता जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया, लेकिन वहां विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का कार्यक्रम नहीं टाला. सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं. पीएम मोदी को आज सुबह 11:15 बजे हावड़ा रेलवे स्टेशन पहुंचना था. यहां उन्हें हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को झंडी दिखाकर रवाना करना था. इसके अलावा उन्हें कोलकाता में जोका-तारातला मेट्रो पर्पल लाइन का लोकार्पण करना था. उन्हें राष्ट्रीय गंगा परिषद की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करनी थी, जिसमें उन 9 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी शामिल रहना था, जिन राज्यों से गंगा नदी गुजरती है.
पीएम मोदी की मां हीराबेन के अंतिम संस्कार के लिए तैयारी अब अंतिम दौर में हैं. कुछ देर में हीराबेन के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी जाएगी. पीएम मोदी ने शववाहिनी में ही 15 किलोमीटर की यात्रा की. इस दौरान पीएम मोदी के बड़े भाई और छोटी भाई समेत पूरा परिवार मौजूद है.