रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: गोपालपुर में सामुदायिक भवन निर्माण की उठी मांग

Raigarh News रायगढ़, 29 दिसंबर। अब गोपालपुर में सामुदायिक भवन निर्माण की मांग उठने लगी है। स्व सहायता समूह की सदस्यों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर गांव के दो लोगों पर काम रोकने का इल्जाम लगाते हुए न्याय की फरियाद की है।

Read more:Raigarh News: 20 बरस से नेत्रहीन की जिंदगी जी रही महिला ने खिड़की में लगाई फांसी

Raigarh News: जनदर्शन के दूसरे रोज यानी बुधवार को भी देहात क्षेत्र की महिलाएं अपनी समस्या लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचीं। जिलाधीश श्रीमती रानू साहू के नाम हस्ताक्षरित और अंगूठा लगे आवेदन में ग्राम गोपालपुर की महिलाओं का कहना था कि गोपालपुर के बीच बढ़ती में आबादी भूमि को वंदना स्व सहायता समूह के लिए सुरक्षित रखा गया है। इस जमीन पर महिला समूह ने जब सामुदायिक भवन बनाने के लिए निर्माण कार्य कराना चाहा तो कन्हैया यादव और भेकराम यादव बेवजह रोड़ा डालते हुए उक्त जमीन को अपना बताकर गाली-धमकी दे रहे हैं। यही नहीं, दोनों ग्रामीणों ने दबंगई दिखाते हुए बेजाकब्जा भी शुरू कर दिया है। ऐसे में कलेक्टर से मिलने की आस में घंटेभर बैठी महिलाओं की मांग है कि प्रशासन गोपालपुर की आबादी भूमि पर जनहित में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य करवाने की दिशा में सकारात्मक पहल करे। ज्ञापन लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचीं वंदना स्व सहायता समूह की गीता सिदार, रिंकी यादव, चंद्रमा, नागेश्वरी, सावित्री, महिमा, आनंदमति, रजनी, नीलू, फूलबाई, सुमित्रा, सुमन, राधा, मोंगरा, जानकी, देवकुमारी, चमारिन बाई, अंजली यादव और गायत्री सिदार सहित अन्य महिलाएं भी शामिल थीं।

Related Articles

Back to top button