टेक्नोलोजी

महिंद्रा ने लॉन्च किये स्कार्पियो -एन  के पांच सस्ते नए वैरिएंट्स

Scorpio n:बजट बायर्स को महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक अच्छी खबर दी है। कंपनी ने स्कोर्पियो-एन  के पांच नए सस्ते वैरिएंट्स लॉन्च किए हैं। इनमें 2 पेट्रोल और 3 डीजल के वैरिएंट्स शामिल हैं। इससे अब लक्जरी एसयूवी के 30 वैरिएंट हो गए हैं। इनमें 11 पैट्रोल और 19 डीजल के वैरिएंट शामिल हैं।

नए वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें 12.49 लाख रुपए से 16.94 लाख रुपए के बीच है। ये कीमतें अधिकृत डीलरशिप से ली गई हैं और महिंद्रा ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ऑल न्यू स्कोर्पियो-एन को इस साल जून में लॉन्च किया था। तब से इस गाड़ी को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Read more:टीवी इस एक्ट्रेस ने बताई अपनी शादी की तारीख 

सेफ्टी फीचर्स
महिंद्रा ने जो नए वैरिएंट्स लॉन्च किए हैं। उनमें Z2 G MT E, Z2 D MT E, Z4 G MT E, Z4 D MT E और Z4 D MT 4WD E शामिल हैं। ये एंट्री-लेवल वैरिएंट्स बजट वायर्स के लिए पेश किए गए हैं। इसके अलावा नए मैन्युअल वैरिएंट्स में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर भी एड किए गए हैं।

इंजन और गियरबॉक्स
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के पैट्रोल वैरिएंट्स में 2.0-लीटर का 4 सिलेंडर mStallion टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है, जो 197 बीएचपी की पावर और 380 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं डीजल वैरिएंट में 2.2-लीटर mHawk इंजन मिलता है जो 173 बीएचपी की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

यह SUV सात कलर डीप फॉरेस्ट, एवरेस्ट व्हाइट, नेपोली ब्लैक, डेजलिंग सिल्वर, रेड रेज, रॉयल गोल्ड और ग्रैंड कैन्यन में अवेलेबल है। वहीं N Z2 मॉडल एवरेस्ट व्हाइट, नेपोली ब्लैक और डेजलिंग सिल्वर सिर्फ 3 कलर में मिल रहा है

Scorpio n:महिंद्रा स्कॉर्पियो-N को ‘बिग डैडी ऑफ SUVs’ के नाम से प्रमोट कर रही है। इसके फ्रंट में क्रोम फिनिशिंग के साथ नई ग्रिल दी गई है, जिसके बीच में कंपनी का नया लोगो दिखाई देता है।

Related Articles

Back to top button