बिजनेस

145 में खरीदें इस सरकारी कंपनी का शेयर, 2023 में होगी मोटी कमाई, जाने कहां तक पहुंच सकता है भाव

ONCG:इस साल केवल तीन कारोबारी सत्र बाकी है. अगर आपने साल 2023 के लिए पोर्टफोलियो तैयार कर लिया है तो अच्छी बात है. अगर अभी भी सही स्टॉक की तलाश में हैं तो ऑयल एंड नैचुरल गैस सेक्टर की इस सरकारी कंपनी में निवेश की सलाह ब्रोकरेज की तरफ से दी गई है. नए साल में इस स्टॉक में 35 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ सकती है. हाल ही में ब्रोकरेज ने ONGC मैनेजमेंट से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान उसने कंपनी के फ्यूचर प्रॉस्पेक्ट के बारे में जाना. उसी आधार पर इस सरकारी कंपनी में निवेश की सलाह है.

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कच्चे तेल में करेक्शन जरूर आया है, इसके बावजूद इसमें मजबूती कायम है. इस समय क्रूड का भाव 85 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बना हुआ है. प्रोडक्शन ग्रोथ बेहतर होने का अनुमान है. गैस प्राइसिंग को लेकर किरीट पारिख कमिटी की तरफ से जो सुझाव दिए गए हैं, वह गैस कंपनियों के पक्ष में है

Read more:IND vs SL: श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान 

अर्निंग ग्रोथ हेल्दी रहने का अनुमान है

ONCG:ब्रोकरेज ने कहा कि ONGC का अर्निंग ग्रोथ हेल्दी रहने का अनुमान है. अर्निंग पर शेयर यानी EPS CAGR वित्त वर्ष 2024 तक 19 फीसदी की दर से बढ़ेगा. इसके लिए क्रूड ऑयल का रियलाइजेशन रेट 75 डॉलर प्रति बैरल फिक्स किया गया है. नैचुरल गैस का रियलाइजेशन रेट 7.8 डॉलर प्रति mmbtu यूनिट तय किया गया है. ओवरऑल ग्रुप प्रोडक्शन में 3.9 फीसदी की दर से औसत वृद्धि का अनुमान है.

Related Articles

Back to top button