अपना 57वां बर्थडे मना रहे ‘भाई जान’, आज भी हैं कई दिलों के अरमान

Salman khan:बॉलीवुड के ‘भाईजान’ का नाम वैसे तो न जाने कितनी हसीनाओं से जुड़ा रहा है. कई गर्लफ्रेंड्स के साथ तो बात शादी तक भी पहुंची, मगर अपने ‘भाईजान’ अभी तक अविवाहित ही हैं. फिल्म इंडस्ट्री की नामी-गिरामी एक्ट्रेसेज के साथ सलमान खान के प्रेम संबंध रहे. इनमें संगीता बिजलानी से लेकर सोमी अली और ऐश्वर्या राय व कटरीना कैफ का नाम शामिल है. सलमान के चाहने वालों की बात करें तो उम्र में भले छोटी हों, लेकिन लड़किया उनकी फैन हैं. आज सलमान खान अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं, तो आइए फिल्मी दुनिया की उनकी गर्लफ्रेंड्स की पूरी लिस्ट खंगालते हैं.

90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री संगीता बिजलानी का सलमान खान के साथ रिश्ता छुपाए नहीं छुप सका. ‘त्रिदेव’, ‘हथियार’ और ‘जुर्म’ जैसी कई शानदार फिल्मों में काम करने वाली संगीता और सलमान एक समय में अपने रिश्ते को लेकर काफी ज्यादा सीरियस थे. एक समय ऐसा भी आया जब संगीता और सलमान की शादी के कार्ड तक छप गए, मगर उसी वक्त संगीता को सलमान के दूसरे रिश्ते के बारे में पता चला और उन्होंने अपनी शादी तोड़ दी.
संगीता बिजलानी से रिश्ता टूटने के बाद सलमान पाकिस्तानी एक्ट्रेस और एंकर सोमी अली के साथ रिलेशनशिप में आए और उनका यह रिश्ता एक समय जाकर काफी गहरा हो गया. सोमी के पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे मगर सोमी सलमान से शादी करना चाहती थी. पर शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था

ऐश्वर्या और सलमान की लव स्टोरी भला किस से छुपी है. एक समय ऐसा आया जब दोनों एक दूसरे के प्यार में इस कदर डूब गए कि बात आगे तक जा पहुंची. ऐश्वर्या सलमान से शादी करना चाहती थी और सलमान ने भी शादी का पूरा मन बना लिया था, लेकिन सलमान के रूखे व्यवहार ने उनका मन बदल दिया.
ऐश्वर्या राय से ब्रेक अप के बाद सलमान खान ने अपनी बहन अल्वीरा खान की दोस्त स्नेहा उल्लाल को डेट करना शुरू किया, जिनकी शक्ल ऐश्वर्या से एकदम मेल खाती है. स्नेहा फेमस होना चाहती थी, इसलिए उन्होंने भी सलमान को डेट करना शुरू कर दिया. वह सलमान के साथ शादी करने के लिए बेहद बेताब थी, मगर जब सलमान को पता चला कि स्नेहा खान परिवार से जुड़ने के लिए यह सब कर रही हैं तो उन्होंने स्नेहा से नाता तोड़ लिया.

Salman khan:इतने टूटते रिश्तों के बीच सलमान ने एक बार फिर कटरीना कैफ में अपना खोया हुआ प्यार ढूंढा और इस बॉलीवुड दिवा ने भी इस रिश्ते को दिल से स्वीकार किया. कटरीना मिसेज सलमान खान बनने को लेकर मन बना चुकी थी, लेकिन सलमान के कंट्रोलिंग बिहेवियर ने उनकी सोच पूरी तरह बदल दी. इसके बाद कटरीना ने अभिनेता से अलग होने का फैसला किया और बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को डेट करना शुरू कर दिया.



