ठंड में रोज पिएं करी पत्ते की चाय, इम्युनिटी बूस्ट समेत मिलेंगे ये फायदे

Curry leaves:दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सर्द मौसम में आसानी से जुकाम या खांसी की समस्या हो सकती है. इस बीच चीन में बढ़ते हुए कोरोना वायरस के सब वेरिएंट Omicron BF.7 ने भारत समेत दुनिया में लोगों की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना कमजोर इम्युनिटी वालों को अपनी चपेट में आसानी से लेता है. वैसे ऐसे हालातों में डॉक्टरी इलाज पर निर्भर होना जरूरी है, लेकिन देसी तरीकों से इम्युनिटी को बूस्ट किया जा सकता है
अमूमन हर कोई वाकिफ है कि करी पत्ता खाने का स्वाद बढ़ाने वाला एक मसाला है, लेकिन इसकी चाय बनाकर भी पी जा सकती है. चलिए आपको बताते हैं ठंड में करी लीव्स की चाय पीने के फायदों के बारे में
Read more:बायर्स को भा रही है टाटा की ये नयी ईवी
इम्युन सिस्टम होगा मजबूत
करी पत्ता में आयरन, कैल्शियम, विटामिन ए, फास्फोरस जैसे न्यूट्रिएंट्स की भरमार होती है. ऐसे में ये इम्युन सिस्टम के लिए कितना फायदेमंद है ये तो साफ है. कोविड के इस दौर में काढ़ा बनाकर पीना चाहते हैं, तो इसमें कुछ करी पत्तियां पानी में डालकर इसे पिएं. कुछ दिनों तक लगातार ऐसा करें और आप फर्क देख पाएंगे.
डाइजेस्टिव सिस्टम
Curry leaves:करी पत्ता भले ही एक मसाला है, लेकिन शरीर को इससे कई लाभ भी मिलते हैं. इस इंग्रेटिएंट का नियमित रूप से और सही मात्रा में सेवन करके मेटाबॉलिज्म में सुधार लाया जा सकता है. इससे आपको दो फायदे होंगे, पहला आपका डाइजेस्टिव सिस्टम यानी पाचन तंत्र दुरुस्त रहेगा और दूसरा वजन घटाने में भी मदद मिलेगी.



