चहल vs पांड्या किसके ज्यादा विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार आल राउंडर है हार्दिक पांड्या
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल है
दोनों ही प्लयेर टीम इंडिया के लिए खेलते आ रहे है
पांड्या ने 11 टेस्ट मैच 66 वनडे 107 आईपीएल खेले है
पांड्या ने गेंदबाज़ी में टेस्ट में 17 विकेट वनडे में 63 टी 20 में 62 और आईपीएल में कुल 50 विकेट अपने नाम किये
पांड्या ने बल्लेबाज़ी में आईपीएल में 1963 रन बनाया है
चहल ने 70 वनडे 131 आईपीएल मैच खेले है
चहल ने आईपीएल में 166 विकेट बनाया
पांड्या और चहल दोनों बहुत अच्छे खिलाडी है