टेक्नोलोजी

इस साल टेक जगत में हुए ये बड़े बदलाव

Tech:साल 2022 खत्म होने की वाला है. इस साल टेक जगत में कई बड़े बदलाव देखे गए हैं. इस साल 2022 में 5जी एक बड़ी घोषणा रही है, और साथ ही मेटावर्स की दुनिया को लेकर भी कई नई चीज़ें सामने आई हैं. ऐसे में नया साल 2023 शुरू होने से पहले कुछ पलों को रिवाइंड करते हैं, और देखते हैं इस साल टेक वर्ल्ड में क्या बड़े बदलाव हुए हैं.

5G सर्विस– 1 अक्टूबर, 2022 को PM नरेंद्र मोदी ने देश में 5जी सर्विस की शुरुआत की. फिर धीरे-धीरे रिलांयस जियो, एयरटेल ने भी अलग-अलग शहरों में 5जी की सेवाएं पेश की. 5जी नेटवर्क यूज़र्स को 4G से ज़्यादा हाई डेटा स्पीड देने का वादा करता है. 5G पर इंटरनेट स्पीड 4G के 100 Mbps पीक की तुलना में 10 Gbps तक जा सकती है, जो कि इसके पीक की रिकॉर्ड हुई स्पीड है.

Read more:मदर डेयरी ने फिर बढ़ाए दूध के दाम 

5जी देश में वर्चुअल रियलिटी, ऑगमेंटेड रियलिटी को बढ़ावा देने में भी मदद करेगा. इससे हेल्थकेयर, अग्रीकल्चर, एजूकेशन जैसे कई क्षेत्रों पर प्रभाव पड़ेगा. 5G इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) प्रौद्योगिकियों द्वारा संचालित नई सेवाओं और उत्पादों को भी सक्षम करेगा.

Metaverse- मार्क जुकरबर्ग की मेटावर्स प्लेटफॉर्म बनाने की प्लानिंग ने व्यक्तियों, मशहूर हस्तियों, कंपनियों, बैंकों और यहां तक ​​कि सरकारों द्वारा मेटावर्स से संबंधित पहलों की एक सीरीज़ को प्रेरित किया है. फरवरी में, तमिलनाडु के एक जोड़े ने दोस्तों और परिवार के लिए हॉगवर्ट्स थीम के साथ एक मेटावर्स रिसेप्शन दिया था. आने वाले समय में मेटावर्स की खूबियों को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग इसका हिस्सा बनेंगे. कई प्राइवेट कंपनियों ने इसकी शुरुआत कर दी है.

Tech: नंवबर में आया ChatGPT काफी चर्चा में रहा है. चैटजीपीटी एक कन्वर्सेशन डायलॉग मॉडल है, जो आम इंसानों की भाषा को समझने और प्रतिक्रिया देने में सक्षम है. इसके लिए यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का सहारा लेता है.

Related Articles

Back to top button