मौत का कहर बनी बर्फवारी, बढ़ता जा रहा मौत का आंकड़ा

snowfall:अमेरिका में बर्फवारी का दौर जारी है।अमेरिका के कई राज्यों में मौसम जानलेवा बना हुआ है। क्रिसमस के मौके पर इस मौसम ने पूरे देश में अब तक 32 लोगों की जान ले ली है। माना जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। ठंड से बचने के लिए लोग हरसंभव प्रयास कर रहे है। लेकिन हाल ही में यहां से दिल दहला देनी वाली तस्वीरें सामने आईं है। भारी बर्फवारी के चलते कुछ लोग अपनी कार के अंदर ही फंसे रह गए हैं और इस वजह से अथॉरिटीज मान रही हैं कि उनकी मौत हो सकती है।
लाखों घरों की बिजली गुल है और बिजनेस ठप पड़े हैं। न्यूयॉर्क में हालात बद से बदतर हो गए हैं। यहां पर बफैलो सिटी में एरी झील तक जम गई है। यह जगह न्यूयॉर्क के पश्चिम में है। इस मौसम ने क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों पर खासा असर डाला है। मौसम विभाग का कहना है कि इस पूरे हफ्ते मौसम इसी तरह से रहेगा और लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी गई है।
Read more:सर्द हवाओं की चपेट में प्रदेश, 12 जनवरी तक बंद इस जिले के सभी स्कूल, बंद करने का आदेश जारी
बढ़ रही है मृतकों की संख्या
ऐसा माना जा रहा है कि बर्फीले तूफान की वजह से मारे जाने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो सकता है। कुछ लोगों की लाश कार में मिली तो कुछ बर्फ में दबे हुए पाए गए। शुक्रवार शाम से एरी काउंटी में ड्राइविंग को बैन कर दिया गया था। इसके बाद भी सैकड़ों की संख्या में मोटोरिस्ट्स घर से निकले और खराब मौसम में फंस गए। उनकी मदद के लिए नेशनल गार्ड ट्रूप्स को बुलाना पड़ गया। मगर लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से बचाव कार्य ठीक से नहीं हो सका।
snowfall:तूफान की वजह से मेन से लेकर सिएटल तक बिजली गायब रही। लेकिन काफी मशक्कत के बाद हीटिंग और बिजली को अमेरिका में बहाल कर लिया गया। पावरआउटेज.यूएस के मुताबिक 17 लाख घरों में बिजली गायब थी। लेकिन रविवार तक सिर्फ दो लाख ग्राहकों के घर अंधेरे में थे