मनोरंजन

अली गोनी से जैस्मिन तक, क्रिसमस मनाते दिखे ये टीवी सेलेब्स

TV celebs Christmas Day 2022: आज पूरी दुनिया में क्रिसमस डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. हर साल 25 दिसंबर को ये दिन बड़े ही धूमधाम से हर जगह मनाया जाता है. बॉलीवुड से लेकर टीवी सितारे भी क्रिसमस बड़े धूमधाम से मनाते हैं. कुछ लोग क्लब में सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं, तो कुछ अपने परिवार के साथ. सभी इस दिन अपने घर पर क्रिसमस ट्री लगाते हैं और उसे अच्छे से सजाते भी हैं. इसी बीच टीवी के कई सितारों इस दिन को सेलिब्रेट करते हुए नजर आए. चलिए जानते हैं किस-किस सितारे का नाम है शामिल.

अर्जुन बिजलानी

टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी इन दिनों स्प्लिट्सविला होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर ने अपने परिवार के साथ घर पर क्रिसमस डे सेलिब्रेट किया. अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में एक्टर अपने बेटे के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. पोस्ट शेयर कर अर्जुन ने सभी को क्रिसमस की बधाई दी है. साथ ही उनका कहना है कि वो इस दिन का काफी इंतजार कर रहे थे.

Read more:भारत में जल्द लॉन्च होगा, सैमसंग का ये स्मार्टफोन

 

 

नागिन फेम सुरभि ज्योति को भी क्रिसमस काफी पसंद हैं. एक्ट्रेस ने क्रिसमस न्यूयॉर्क में जाकर सेलिब्रेट किया. सुरभि ज्योति ने अपने दोस्तों के साथ न्यूयॉर्क में काफी मस्ती की. एक्ट्रेस ने एक तस्वीर भी शेयर की है. जिसमें वह क्रिसमस सेलिब्रेट करती हुई नजर आ रही हैं. तस्वीर में एक्ट्रेस विंटर लुक में नजर आ रही हैं.

अली गोनी-जैस्मिन भसीन

अली गोनी-जैस्मिन भसीन को अक्सर साथ देखा जाता है. ये जोड़ी फैंस के दिलों पर राज करती हैं. ऐसे में क्रिसमस के मौके पर इनका साथ नजर आना तो लाजमी ही था. ये जोड़ी इस बार अपने परिवार के साथ गोवा में क्रिसमस सेलिब्रेट कर रही है. जहां से अली ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी शेयर की है.

 

दिव्यांका त्रिपाठी

TV celebs Christmas Day 2022: टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने इस बार अपनी फैमिली के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया. एक्ट्रेस ने सेलिब्रेशन का एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें वह अपनी सास और ननद के साथ डांस सेलिब्रेट करती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में दिव्यांका पिंक कलर की ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं.

Related Articles

Back to top button