देश

भीषण बस हादसा,15 स्कूली छात्रों की मौत

 manipur news:मणिपुर के नोनी जिले में बुधवार को एक स्कूल बस भीषण हादसे का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में कई छात्रों की मौत की आशंका जताई जा रही है. इस हादसे में थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल के 15 छात्रों की मौत की खबर है. प्रारम्भिक जानकारी के मुताबिक यारिपोक स्थित थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों को लेकर दो बसें एजुकेशन टूर पर खौपुम जा रही थीं उसी समय यह दुर्घटना हुई

15 छात्रों की मौत की आशंका जताई जा रही हैं. साथ ही कई छात्र घायल भी हुए हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये दुर्घटना लोंगसाई तुबुंग गांव के पास बिष्णुपुर-खौपुम रोड पर हुई है. घायल छात्रों का इलाज इंफाल के मेडिसिटी अस्पताल में किया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 22 छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है.

Read more:flipkart पर सिर्फ 740 रुपये में मिल रहा Samsung का 32-इंच वाला Smart TV 

 manipur news:इस हादसे के बाद मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने एक वीडियो ट्वीट कर हादसे पर शोक जताया है. सिंह ने ट्वीट कर कहा, आज ओल्ड कछार रोड पर स्कूली बच्चों को ले रही बस की दुर्घटना के बारे में जानकार गहरा दुख हुआ. राहत कार्यों के लिए एसडीआरएफ, मेडिकल टीम और विधायक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

Related Articles

Back to top button