सोने -चांदी के भाव में तेज उछाल, चेक करे आज का लेटेस्ट रेट

gold silver rate:भारतीय वायदा बाजार और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में आज सोने और चांदी के भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. वैश्विक बाजार में आज चांदी के भाव में तेज उछाल आया और यह कीमती धातु 4 फीसदी से ज्यादा उछलकर 24 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है. भारतीय वायदा बाजार में आज बुधवार 21 दिसंबर को सोने और चांदी का भाव (Gold Silver Rate) चढ़ा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव आज शुरुआती कारोबार में 0.05 फीसदी चढ़ा है. वायदा बाजार में आज चांदी कल के बंद भाव से 0.12 फीसदी उछली है. कल एमसीएक्स पर सोने का रेट 1.08 फीसदी और चांदी का भाव 3.14 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए थे
24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव
बुधवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:25 बजे तक कल के बंद भाव से 25 रुपये बढ़कर 54,923 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. आज सोने का भाव 54,900 रुपये पर खुला था. एक बार भाव 54,946 रुपये तक गया. लेकिन, थोड़ी देर बाद मांग में कमी से भाव 54,923 रुपये पर कारोबार करने लगा. कल सोना 588 रुपये की तेजी के साथ 54,848 रुपये पर बंद हुआ था.
Read more:आज होगा फैसला क्या हार्दिक पंड्या को मिलेगी, टीम इंडिया की कप्तानी
gold silver rate:मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज चांदी में भी अच्छी तेजी आई है. चांदी का रेट (Silver rate Today) आज कल के बंद भाव से 85 रुपये उछलकर 69,727 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. चांदी का रेट आज 69,592 रुपये पर ओपन हुआ. भाव एक बार 69,765 रुपये हो गया. कल एमसीएक्स पर चांदी के रेट में जबरदस्त उछाल आया था. चांदी का भाव कल 2,118 रुपये की तेजी के साथ 69,630 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.