Raigarh News: 7 सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व नपं अध्यक्ष दे रहे धरना, डभरा रहा बन्द

Raigarh News रायगढ़, 19 दिसंबर। सरहदी जिले सक्ती के डभरा तहसील कार्यालय के सामने यहां के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल चंद्रा के नेतृत्व में 7 सूत्रीय मांगों को लेकर जहां बीते 14 दिसंबर से बेमियादी धरना जारी है। वहीं, छठवें रोज डभरा बन्द रहा। इस दौरान कहीं कोई अप्रिय स्थिति नहीं हुई।
गौरतलब है कि नगर पंचायत डभरा के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार चंद्रा के नेतृत्व में वहां के बाशिंदे विगत 29 नवंबर को कलेक्टर और एसडीएम को 7 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए निष्पक्ष जांच की मांग कर चुके हैं, मगर एक पखवाड़ा बीतने के बाद भी शासन-प्रशासन द्वारा कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाने से लोगों के मन मे निराशा के घर करते ही 15 दिन का समय समाप्त होने पर आखिरकार 14 दिसंबर से वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। पूर्व अध्यक्ष अनिल चन्द्रा ने नगर पंचायत डभरा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों के खाते में समय पर राशि नहीं डालने, लेनदेन का आरोप और केंद्र सरकार द्वारा गरीबों को मिलने वाले 5 किलो अतिरिक्त चावल का लाभ अक्टूबर तथा नवंबर में हितग्राहियों को नहीं देने का गंभीर आरोप लगाया है। साथ ही पुष्प वाटिका और मुक्तिधाम में साफ-सफाई की कमी, सड़क किनारे नाली निर्माण, जीवनदायिनी बंधवा तालाब में पानी छोड़ने सहित 7 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं।
Raigarh News: यही नहीं, पूर्व अध्यक्ष अनिल चंद्रा यहां तक कह चुके हैं कि कांग्रेस की सरकार होते हुए भी नगर पंचायत डभरा में हो रही गड़बड़ी के विरोध में मोर्चा खोलना पड़ रहा है। ऐसे मेंकार्रवाई नहीं होने तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। चूंकि, श्री चन्द्रा के सभी मुद्दे जनहित से जुड़े हैं, इसलिए आंदोलन के छठवें जनसहयोग से डभरा बन्द का आह्वान किया गया था। नतीजतन, सोमवार को डभरा की छोटी से लेकर बड़ी दुकानों में ताले जड़े रहने से नगर का नजारा किसी कर्फ्यूग्रस्त जगह से कमतर नहीं रहा। नगर बन्द के दौरान दवाई जैसे आपातकालीन दुकानों को छूट दी गई थी। डभरा बन्द के दौरान कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो, इसके लिए चौक-चौराहों पर पुलिस की तगड़ी व्यवस्था भी रही।
Read more:इन कारणों से बाजार में निवेशकों को हुआ मोटा नुकसान



