CG: दो दिन से दंतैल की दहशत में लोग

CG news:घरों में रखे धान की खुशबू हाथियों को गांव व बस्ती की तरफ खींच रही है। घरघोड़ा के नजदीक कुड़ुमकेला और बेलपाली में दंतैल हाथी घुस आया है। दो दिन से लोग दहशत में हैं। इधर, धरमजयगढ़ के कापू रेंज से लगे सरगुजा के हिस्से में 15 से अधिक हाथियों का दल घूम रहा है। वन अमला वहीं निगरानी कर रहा है, ताकि हाथी धरमजयगढ़ वन मंडल में न घुस जाए।
दो दिन से दंतैल की दहशत से सहमे लोग
घरघोड़ा व धरमजयगढ़ इलाके में दो दिन से दंतैल हाथी की दहशत है। वन विभाग ने आसपास के दर्जनभर गांव में लोगों को सचेत किया है। घरघोड़ा और धरमजयगढ़ में पिछले एक महीने में हाथी और इंसान दोनों की मौत हो चुकी है। कुडुमकेला, बेलपाली के लोगों का कहना है कि शाम होने के बाद घर से निकलना खतरा मोल लेने जैसा है। वन विभाग दल से बिछड़े हाथी पर नजर रख रहा है, अभी तक कहीं भी जनहानि या घर में तोड़फोड़ की शिकायत सामने नहीं आई है
Read more:सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा सोना
CG news:रात के वक्त वे धरमजयगढ़ डिवीज़न में घुस सकते हैं। हाथी मित्र दल के साथ हाथियों को खदेड़ने की तैयारी में लगे हैं। इसके साथ ही लोगों को सचेत भी किया जा रहा है, ताकि जंगली इलाकों की तरफ लोग न जाएं।



