इस साल इन IPO ने तोड़ी निवेशकों की कमर

IPO:शेयर बाजार में कई ऐसे शेयर हैं, जिन्होंने निवेशकों को काफी पैसा कमाकर दिया है. हालांकि बाजार में कई ऐसे शेयर भी मौजूद हैं, जिन्होंने निवेशकों की पूंजी को डूबाया भी है. इनमें कुछ शेयरों के IPO भी शामिल है. आज हम आपको कुछ ऐसे में IPO के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने 2022 में दस्तक दी. इन आईपीओ को लेकर लोगों में भी काफी क्रेज था लेकिन ये निवेशकों की उम्मीदों की पूर्ति नहीं कर पाए, जिसके कारण लोगों को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा. आइए जानते हैं ऐसे IPO के बारे में जिन्होंने साल 2022 में करोड़ों रुपया डूबाया है.
AGS Transact Technologies का शेयर जनवरी में 175 रुपये के इश्यू प्राइस पर लिस्ट हुआ. हालांकि अब ये शेयर गिरकर 70 रुपये से भी नीचे जा चुका है. इस कंपनी का 680 करोड़ रुपये का IPO था. इस शेयर का NSE पर 52 वीक हाई 181.85 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 65.85 रुपये है.
Read more:इस प्रक्रिया से मिंटो में बदले आधार कार्ड की फोटो
Life Insurance Corporation of India
IPO:इस साल इन IPO ने तोड़ी निवेशकों की कमरइस साल मई में भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC भी शेयर बाजार में लिस्ट हो गई. LIC को लेकर लोगों को काफी उम्मीदें थीं. हालांकि एलआईसी के शेयर बीएसई पर 867.2 रुपये पर लिस्ट थे, जो कि 949 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 9% की कटौती के साथ लिस्ट हुए. अब शेयर की कीमत करीब 690 रुपये है. वहीं इसका NSE पर 52 वीक हाई प्राइज 918.95 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 588 रुपये है.



