जवां दिखने के लिए करे ये उपाए

अगर आप भी चाहती है की बढ़ती उम्र में आपकी त्वचा भी जवां नजर आये तो इन इंग्रिडेंट्स को होम रेमिडीज के रूप में जरूर लगाना चाहिए

ऑयली स्किन वालो को दुध को पकाकर चेहरे पर लगाना चाहिए और ड्राई स्किन वालो को रो-मिल्क चेहरे पर लगाना चाहिए

ग्रीन टी फाइन लाइन्स को कम करती है और त्वचा में चमक लाती है

खीरा भी विटामिन सी का बहुत अच्छा सोर्स होता है इसे भी आप अपने फेस पर लगा सकते है

केला का भी इस्तेमाल किया जा सकता है इसमें कई तरह के विटामिन्स होती है जिसमे त्वचा को तरोताज़ा रखने के गुण होते है

ऑर्गेन आयल का भी इस्तेमाल आप कर सकते है इसमें विटामिन ई पाया जाता है

चेहरे पर अंडे का सफ़ेद भाग भी लगा सकते है अंडे में एंटीरिंकल प्रॉपर्टीज़ होती है जिससे त्वचा में कसाव आता है

आप संतरे,पपीते या फिर पाइनएप्पल के फेस पैक बनाकर उनका इस्तेमाल कर सकती है इन सभी में विटामिन सी होता है,जो त्वचा को एंजिंग से बचाता है

एलोवेरा जेल त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है और त्वचा को हाइड्रेड रखता है