टेक्नोलोजी

BSNL ने दिया अपने ग्राहकों को जोरदार झटका, बंद किया ये प्लान

BSNL Fiber plan: BSNL ने कुछ महीने पहले ही एक प्लान लॉन्च किया था, जो लिमिटेड पीरियड के लिए था. भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के दौरान कंपनी ने इस प्लान को पेश किया था. यह प्लान 14 दिसंबर से बंद होने जा रहा है. यह और कोई नहीं बल्कि 775 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान है. इस प्लान में कई धमाकेदार बेनिफिट्स मिलते हैं. प्लान में सुपरफास्ट स्पीड और ज्यादा डेटा मिलता है. कल प्लान को टैरिफ लिस्ट से हटा दिया जाएगा. इसके अलावा 275 रुपये वाले प्लान को भी हटा दिया जाएगा. आइए जानते हैं BSNL के 775 रुपये और 275 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में.

BSNL 775 Fiber Plan

बीएसएनएल के 775 रुपये वाले फाइबर प्लान में 75 दिन की वैलिडिटी मिलती है, जिसमें 150Mbps की स्पीड मिलती है. इसके अलावा 2TB डेटा मिलता है. डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 10Mbps हो जाएगी. प्लान में Disney+ Hotstar, SonyLIV, ZEE5, Hungama, Voot, Yupp TV, Lionsgate और Shemaroo का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है.

Read more:नए साल से पहले आई बड़ी खुशखबरी, 1000 रुपये सस्ता मिल रहा गैस सिलेंडर 

BSNL Fiber plan: बीएसएनल का 275 रुपये वाला प्लान काफी पॉपुलर हुआ. कम कीमत वाले प्लान में ज्यादा दिन की वैलिडिटी और 3.3TB का डेटा मिलता है. यह प्लान दो अलग-अलग डेटा स्पीड के साथ आता है. पहले में 30Mbps और दूसरा 60Mbps की स्पीड मिलती है. डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 4Mbps हो जाएगी.

Related Articles

Back to top button