IND vs BAN 1st Test: भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला

India vs Bangladesh 1st Test Live: चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया की कमान ओपनर केएल राहुल संभाल रहे हैं. मेजबान टीम का नेतृत्व अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन कर रहे हैं. भारत को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो उसे सीरीज के दोनों टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. इससे पहले भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश ने 2-1 से हराया था.
टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे ओपनर केएल राहुल ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया
Read more:Income Tax भरने वालों को बड़ी राहत,टैक्स छूट से जुड़ा नया आदेश हुआ जारी
भारतीय टीम को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो उसे सीरीज के दोनों टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. फिलहाल टीम इंडिया तालिका में चौथे स्थान पर है.
वनडे सीरीज में मिली थी भारत को हार
भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी. खास बात है कि सीरीज की एकमात्र जीत टीम इंडिया को चटगांव के इसी मैदान पर मिली.
भारत की प्लेइंग-XI : शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज
India vs Bangladesh 1st Test Live: बांग्लादेश की प्लेइंग-XI: जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद और इबादत हुसैन

