Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: हाईवे किनारे खेत में मिले युवक के शव मामले में जूटमिल पुलिस की हत्या का अपराध दर्ज

Raigarh News *रायगढ़* । एसपी श्री अभिषेक मीना के दिशा-निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा तथा सीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर जूटमिल पुलिस द्वारा अनसुलझा प्रतीत हो रहे मर्ग की जांच में हर पहलुओं पर सूक्ष्मता से गंभीरतापूर्वक जांच कर मामले में हत्या की वजह तलाश कर हत्यारे तक पहुंची जो मृतक का ही दोस्त है ।

जानकारी के मुताबिक *मृतक बेदराम सिदार पिता दादूराम सिदार उम्र 32 साल निवासी अमलीभौना चौकी जूटमिल* का शव 25 अक्टूबर को उड़िसा हाइवे पर ग्राम अमलीभौना के समीप सुरेन्द्र सिदार के खेत में पड़ा मिला । जूटमिल पुलिस मर्ग कायम कर पंचानामा कार्यवाही कर घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्य संकलन कर शव का पोस्ट मार्टम कराया गया । पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर डॉक्टर द्वारा मृतक के सिर में आयी अंदरूनी चोट के कारण मौत होना लेख किया गया । मामला संदेहास्पद प्रतीत होने पर मृतक के मौत का वास्तविक कारणों का पता लगाने चौकी प्रभारी जूटमिल उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल द्वारा पुनः पोस्टमार्टम रिपोर्ट का डॉक्टर से क्योरी कराये और रिपोर्ट प्राप्त कर अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए मृतक के घरवालों, दोस्तों से नये सिरे से पूछताछ प्रारंभ किये । मृतक के परिजनों से जानकारी मिली कि 23 अक्टूबर के शाम मृतक को अंतिम बार क्षेत्र में देखा गया है । जांचकर्ता मृतक के पूरे दिन का ब्यौरा निकले, अंतिम बार मृतक उसके दोस्त लखेश्वर खैरवार के साथ देखा गया था जो पहले पूछताछ में 23 अक्टूबर को दोनों एक साथ बैठकर शराब पीना किंतु उसकी हत्या से इंकार कर किया था । चौकी प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल ने संदेही से सर्विलांस और गवाहों से पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार अलग-अलग तरीके से क्रास करते हुए पूछताछ करने पर संदेही टूट गया और अपना जुर्म स्वीकार कर 23 अक्टूबर के शाम अमलीभौना हाईवे किनारे खेत में एक साथ शराब पीना और झगड़ा विवाद पर डंडा से मारकर हत्या करना कबूल कर घटना का वृतांत बताया ।

Read more:प्रदेश में 17 दिसंबर को मनाया जाएगा छत्तीसगढ़ गौरव दिवस

Raigarh News *आरोपी लखेश्वर खैरवार पिता बोधन खैरवार उम्र 32 साल निवासी अमलीभौना जूटमिल* बताया कि उसका साथी बेदराम सिदार (मृतक) का गांव अमलीभौना है पर बेदराम अपने ससुराल खरसिया में अधिकतर रहता है जिसके गांव आने पर दोनों 23 अक्टूबर की शाम हाईवे किनारे रोड में एक साथ शराब पिए, शराब पीने के दौरान बेदराम मोटरसाइकिल में ससुराल खरसिया छोड़कर आने बोला । तब उसे दूसरे दिन छोड़ आऊंगा बोला, तब बेदराम आज ही छोड़ने चल कहकर झगड़ा करने लगा, दोनों में विवाद हुआ और इसी विवाद के बीच खेत में पड़े एक डंडा उठाकर बेदराम के सिर में मारा जिससे वो बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा । उसे वहीं छोड़कर अपने मोटरसाइकिल से घर आ रहा था, रास्ते में हाईवे पर मोटरसाइकिल से गिर गया । तब परिजनों को सड़क में एक्सीडेंट होने की जानकारी दिया तो घरवाले हाइवे पर आये और उठाकर घर लाये । बेदराम से मारपीट, घटना की जानकारी किसी को नहीं बताया था, 2 दिन बाद हाइवे किनारे खेत बेदराम का शव पुलिस को मिला । पुलिस जांच दौरान पूछताछ की थी जिन्हें गुमराह करने और अपराध को छिपाने के लिए उस समय सही नहीं बताया । जूटमिल पुलिस आज आरोपी पर धारा 302, 201 आईपीसी का अपराध दर्ज कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया है । नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव उपाध्याय के सुपरविजन में अनसुलझे मामले का पटाक्षेप करने में चौकी प्रभारी जूटमिल उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल, सहायक उप निरीक्षक भागीरथी चौधरी एवं हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है ।

Related Articles

Back to top button