भारत में इस दिन लॉन्च होगा Redmi का यह स्मार्टफोन

Redmi:हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi का सब-ब्रांड रेडमी अगले महीने भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन Redmi Note 12 Pro+ 5G को ग्राहकों के लिए लॉन्च करने वाला है. अक्टूबर में चीनी मार्केट में Redmi Note 12 Series को लॉन्च किया गया था और अब इस सीरीज की जल्द भारत में एंट्री होने वाली है. चीनी मार्केट में इस सीरीज के अंतर्गत Redmi Note 12 के अलावा Note 12 Pro और Note 12 Pro+ स्मार्टफोन्स को उतारा गया है. बता दें कि अब रेडमी ने अपने रेडमी नोट 12 प्रो प्लस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है.
रेडमी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इस आगामी रेडमी मोबाइल फोन की लॉन्च तारीख से जुड़ी जानकारी दी है. आप भी अगर नया फोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें कि आप थोड़ा रुक जाइए क्योंकि अगले महीने 5 जनवरी को 200MP Camera से पैक्ड इस डिवाइस को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए उतारा जाएगा.
Read more:Neha Malik के बोल्ड लुक ने मचाया, इटरनेट पर तहलका
यही नहीं, Xiaomi ने इस आगामी स्मार्टफोन के लिए अपनी आधिकारिक साइट मी डॉट कॉम पर एक पेज को भी तैयार किया है. अभी केवल तारीख का ही पता चला है कि लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि 5 जनवरी को आखिर कितने बजे लॉन्च इवेंट शुरू होगा. गौर करने वाली बात यह है कि मी डॉट कॉम पर नोटिफाई मी बटन दिया गया है जिसे दबाकर आप लेटेस्ट अपडेट्स प्राप्त कर सकते हैं या फिर आप हमारे साथ भी जुड़े रह सकते हैं.
Redmi Note 12 Pro Plus Specifications
प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस रेडमी मोबाइल में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली जी68 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है.
कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 200 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है. 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी लवर्स के लिए दिया गया है.
बैटरी: 120 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए मिलेगी.



