टेक्नोलोजी

Reliance Jio के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर ,सस्ता हुआ यह प्लान

Reliance Jio: Reliance Jio के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. अगर आप आने वाले दिनों में अपना मोबाइल नंबर Recharge कराने की सोच रहे हैं. तो आपको बता दें कि जियो का 666 रुपये का प्रीपेड प्लान सस्ता हो गया है. इस रिचार्ज प्लान पर कंपनी अब आपको डिस्काउंट दे रही है. डिस्काउंट का फायदा अब पेटीएम पर उठा सकते हैं.

प्लान की डिटेल
इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल के साथ डेटा और एसएमएस का बेनेफिट भी मिलता है. इस ऑफर का फायदा पेटीएम पर एसबीआई के क्रेडिट कार्ड के यूजर्स ले सकते हैं. अगर आप कार्ड के जरिए पेटीएम पर भुगतान करते हैं, तो आपको 5 फीसदी कैशबैक का बेनेफिट मिलेगा.

Read more:अब एक और सरकारी कंपनी का होगा निजीकरण 

इस ऑफर के तहत, क्रेडिट कार्ड के जरिए पेटीएम पर भुगतान करने पर 33 से 35 रुपये का कैशबैक मिल सकता है. इसमें आपको किसी भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. ऐसा एक प्रीपेड प्लान वोडाफोन और एयरटेल के ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध है. एयरटेल के 666 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 77 दिन की वैलिडिटी होती है.

Reliance Jio:इसके अलावा आपको बता दें कि टेलीकॉम सेक्टर में लगातार सबसे आगे रही जियो को अब एक बार फिर चुनौती मिलने लगी है. दूसरी तिमाही में रेवेन्यू मार्केट शेयर यानि आरएमएम के मामले में जियो को एयरटेल ने पीछे छोड़ दिया है. ट्राई से जुड़े आंकड़ों में ये बात सामने आई है. टेलीकॉम सेक्टर के जानकारों के मुताबिक शहरी बाजारों में मजबूत ग्रोथ और डाटा खपत की मदद से एयरटेल जियो को पीछे छोड़ने में कामयाब हुई है. वहीं दूसरी तरफ वोडाफोन आइडिया में गिरावट लगातार जारी है. कंपनी को केरल, महाराष्ट्र और गुजरात में कमजोर प्रदर्शन का नुकसान उठाना पड़ा है.

Related Articles

Back to top button