रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: भाजपा नेता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेस ने सरिया थाने में प्रदर्शन किया

Raigarh News: सरिया. प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के खिलाफ अशोभनीय शब्दों का प्रयोग करते हुए पुलिस प्रशासन को धमकी देने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने आज सरिया थाना पहुंचकर भाजपा नेता के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराते हुए गिरफ्तार करने की मांग की है.

Read more:रिकॉर्ड हाई स्‍तर पर पहुंचा सोना, चेक करें आज का लेटेस्ट रेट

Raigarh News: विदित हो कि विगत दिनों भाजपा के द्वारा सरिया थाना पहुंचकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया था बताया जाता है कि सरिया थाना से लगा हुआ ग्राम पंचायत कंचनपुर में शासकीय संपत्ति की चोरी के मामले में पुलिस द्वारा निष्क्रियता बढ़ते जाने के कारण भाजपा ने सरिया थाना पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए चोरी के मामले में ठोस कार्यवाही की मांग की थी जिस पर आज कांग्रेश के द्वारा अपने नेता छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के खिलाफ अशोभनीय शब्दों का प्रयोग करने वाले भाजपा नेता के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करते हुए शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग कर थाने में प्रदर्शन किया पुलिस ने कांग्रेस जनों से आवेदन लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है पुलिस का कहना है कि आज शुक्रवार 2 दिसंबर सुबह 12:00 बजे कमल प्रधान कंचनपुर के साथ कांग्रेस जन बड़ी संख्या में यहां पहुंचे थे और भाजपा नेता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु आवेदन दिए हैं आवेदन को उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया गया है इस मामले पर कांग्रेस का कहना है कि यदि शीघ्र ही भाजपा नेता के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो जन आंदोलन किया जावेगा. इसी के साथ कांग्रेस का कहना है कि यदि आवेदन पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो मामला विधानसभा में भी गूंजेगा .

Related Articles

Back to top button