GF सबा आजाद संग डिनर डेट पर निकले ऋतिक रोशन

Rithik roshan dinner date with GF Saba:बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन इन दिनों दो वजहों से चर्चा में हैं. पहली तो उनकी आने वाली फिल्म फाइटर और दूसरी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर. ऋतिक हाल ही में अपनी और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर का असम शेड्यूल खत्म करने के बाद वापस मुंबई पहुंचे हैं. पिछली रात, अभिनेता को मुंबई में गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ देखा गया, जहां उन्हें कैमरे में कैद किया गया.
ऋतिक, सबा) के साथ डिनर डेट के लिए बाहर निकले थे. कपल को अपनी कार की ओर जाते देखा गया, तभी एक फैन ऋतिक के पास सेल्फी के लिए आया. लेकिन, फैन संग सेल्फी क्लिक कराने की जगह अभिनेता ने उसे हल्का सा धक्का देते हुए कार में बैठने के लिए सबा के लिए रास्ता बनाया.
Read more:Smartphone के इस एरिया को भूलकर भी न करे टच, हो सकती है बड़ी समस्या
ऋतिक रोशन का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में ऋतिक का फैन के प्रति रूखा रवैया देखकर यूजर उनसे नाराज लग रहे हैं. कई ने कॉमेंट करते हुए फैन को ‘एटीट्यूड’ दिखाने पर नाराजगी व्यक्त की है. वीडियो में ऋतिक रोशन और सबा आजाद के साथ सबा के एक्स बॉयफ्रेंड इमाद शाह भी दिखाई दे रहे हैं.
Rithik roshan dinner date with GF Saba:ऋतिक पहले तो सबा के एक्स बॉयफ्रेंड इमाद से गले मिलते हैं फिर सबा के साथ बाहर आ जाते हैं. इस दौरान वह ग्रे हूडी और ऑलिव ग्रीन पैंट में दिखाई दिए. वह अपनी कार की ओर बढ़ते हैं, तभी एक फैन उनके साथ सेल्फी के लिए आगे बढ़ता है, लेकिन उसे किनारे कर वह सबा को कार में बैठने के लिए जगह बनाने लगते हैं.



