बिजनेस

सोने-चांदी के भाव में तेजी, चेक करे आज का लेटेस्ट रेट

 

 today Gold-silver price:सोना और चांदी खरीदने वालों के लिए जरूरी खबर है. 1 दिसंबर 2022 को दोनों ही धातुओं की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड 53,000 रुपये के पार ट्रेड कर रहा है. वहीं, चांदी (Silver Price Today) भी 64,000 के पार कारोबार कर रही है. गोल्ड का भाव इस समय 3.5 महीने के रिकॉर्ड लेवल और चांदी 7 महीने के उच्चतम स्तर पर ट्रेड कर रही है.

53,300 के पार पहुंचा सोने का भाव
सुबह 10 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का भाव 0.83 फीसदी की तेजी के साथ 53,370 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. गोल्ड की कीमतें जल्द ही बाजार में नया रिकॉर्ड लेवल बना सकती है. नवंबर महीने में सोने की कीमतों में 2500 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ है.

Read more:31 दिसंबर तक निपटा लें इनकम टैक्स से जुड़ा ये काम, वरना देना पड़ेगा जुर्माना

इसके अलावा चांदी की कीमतों की बात करें तो सिल्वर आज सुबह को 10 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 2.23 फीसदी की तेजी के साथ 64874 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है. नवंबर महीने में चांदी की कीमतों में 3800 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ है.

 today Gold-silver price:इंटरनेशनल मार्केट की बात की जाए तो यहां पर भी सोने और चांदी की भाव में तेजी जारी है. सोने का हाजिर भाव आज 1.51 फीसदी चढ़कर 1,775.25 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी का भाव भी आज 5.14 फीसदी उछलकर 22.31 डॉलर प्रति औंस हो गया है.

Related Articles

Back to top button