कॉपर शाइन गाउन में कृति ने ढाया कहर
कृति सेनन अपने लुक को लेकर हमेसा चर्चा में रहती है
इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर बहुत चर्चित है जिसमे वो कॉपर कलर का हाई स्लिट ड्रेस पहनी है
इस ऑउटफिट के साथ कृति का हेयर कलर कभी खूबसूरत दिखाई दे रहा है
कृति की प्रोफेसनल लाइफ काफी खूबसूरत है
हर तरह के आउटफिट में उनका लुक निखार कर बहार आता है
लहंगा में भी कृति का लुक काफी अच्छा है
ट्रेडिशनल ड्रेस में भी अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरती है
कृति के फैशन की हर तरह से तारीफ होते रहती है
अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते रहती है
अभी कृति अपने फिल्म भेड़िये के प्रमोशन में लगी है