Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
बिजनेस

Paytm का शेयर नए ऑल टाइम लो पर पहुंचा, रिकॉर्ड हाई से 73% टूटा स्टॉक

Paytm: Paytm के शेयरों में आज भारी गिरावट देखी जा रही है. आज इसका शेयर 10 फीसदी तक लुढ़का. इस समय यह 7.57 फीसदी की गिरावट के साथ 496 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. आज कारोबार के दौरान यह 483.20 रुपए तक फिसला जो 52 हफ्ते का नया लो है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1873.70 रुपए है. अपने ऑल टाइम हाई से यह शेयर 73 फीसदी से ज्यादा फिसल चुका है.

एक हफ्ते में 21 फीसदी फिसला यह शेयर
सॉफ्ट बैंक की तरफ से हिस्सेदारी बेचने के बाद बीते एक हफ्ते में इस शेयर में 21 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. एक महीने में यह शेयर 21 फीसदी, तीन महीने में 36 फीसदी और इस साल अब तक 63 फीसदी फिसल चुका है. सॉफ्ट बैंक ने इस कंपनी में 4.5 फीसदी हिस्सेदारी 1631 करोड़ में बेची. हालांकि, बैंक ऑफ अमेरिका सिक्यॉरिटीज यूरोप, मॉर्गन स्टैनली और सोसायटी जनरल ने इसमें 2.79 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी.

read more:Mutual Fund Tips: क्या आपका म्यूचुअल फंड निगेटिव रिटर्न दे रहा है?

पोर्टफोलियो निवेशकों ने खरीदा

बैंक ऑफ अमेरिका सिक्यॉरिटीज यूरोप ने 50.26 लाख, मार्गन स्टैनली ने एशिया सिंगापुर PTE ने 60.03 लाख और सोसायटी जनरल ने 70.85 लाख शेयर खरीदे. इन FPIs ने 555 रुपए के भाव पर यह खरीदारी की थी.

पेटीएम में बिकवाली की सलाह
Paytm: टेक्निकल ऐनालिस्ट नीलेश जैन ने कहा कि पेटीएम को लेकर मेरी राय निगेटिव है. उन्होंन इस स्टॉक में बिकवाली की सलाह दी है. टारगेट प्राइस रेंज 450-460 रुपए रखा गया है. उन्होंने कहा कि यह स्ट्रक्चर कमजोर हो गया है. 8 महीने के कंसोलिडेशन के बाद इस शेयर ने स्ट्रक्चरल ब्रेक डाउन दिया है.

Related Articles

Back to top button