रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News:-लैलूंगा के दूरस्थ अंचल बसंतपुर में लगा वृहद समाधान शिविर, लैलूंगा विधायक श्री चक्रधर सिंह सिदार हुए शामिल

Raigarh News रायगढ़, 19 नवम्बर 2022/ जिले में ‘सरकार तुंहर द्वार’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत वृहद समस्या समाधान शिविर एवं मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन लैलूंगा विकासखण्ड के दूरस्थ ग्राम-बसंतपुर में किया गया। इस दौरान मौके पर 942 मांग एवं शिकायतों से संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। वहीं स्वास्थ्य शिविर में 3212 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा 90 मरीजों को रेफर के लिए चिन्हांकित किया गया।

Raigarh News
लैलूंगा विधायक श्री चक्रधर सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित समस्या समाधान शिविर एवं मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन होना सराहनीय पहल है। जिसमें एक ही स्थान पर स्वास्थ्य जांच, दवा वितरण के साथ शासन-प्रशासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मेगा स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से जिले के विभिन्न गांवों के लोगों को एक ही जगह पर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जांच और इलाज की सुविधा मिली है। लैलूंगा विकासखण्ड के सभी लोग इस स्वास्थ्य शिविर में लाभांवित हुए हैं। विधायक श्री सिदार ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य हित के लिए इस तरह का आयोजन मैं पहली बार देख रहा हूं। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित जनसमूहों को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं सभी वर्गो के लिए हितकर साबित हो रही है। जिसका सीधा फायदा लोगों को मिल रहा है। महिलाएं गोठान में संचालित आय मूलक गतिविधियों के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त हो रही है। आज शहर से लेकर गांवों तक सभी बच्चे इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ रहे है। किसानों को धान के बदले अन्य फसलों में आदान सहायता मिली है। वहीं ग्रामीण भूमिहीन मजदूर को भी लाभ मिला है।

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती किरण पैकरा ने आयोजित शिविर को जिला प्रशासन की अच्छी पहल बताया। उन्होंने कहा कि शिविर में जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित है, यहां आकर अपनी समस्या बताए, निश्चित रूप से उसका समाधान होगा। शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित अन्नप्रासन्न कार्यक्रम में शामिल माताओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वयं व बच्चों के खानपान का विशेष ख्याल रखे, ताकि कोई भी बच्चा कुपोषण का शिकार न होने पाए।

Also read RGHNEWS: दिन भर की बड़ी खबर पढ़ें एक ही क्लिक में…
कलेक्टर श्रीमती रानू साहू की पहल पर जिले में ‘सरकार तुंहर द्वार’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत समाधान शिविर के पूर्व डोर टू डोर सर्वे भी विभागों द्वारा किया गया था। सीईओ जनपद पंचायत श्री बीरेंद्र रॉय ने जानकारी दी कि डोर टू डोर सर्वे तथा आयोजित शिविर में प्राप्त कुल आवेदनों 5862 में से 1582 का निराकरण कर लिया गया है। शेष आवेदनों पर त्वरित निराकरण विभागीय अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती यशोमती सिंह सिदार, श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, अध्यक्ष जनपद पंचायत श्रीमती किरण पैकरा, उपाध्यक्ष श्री लखन लाल सारथी, जनपद सदस्य श्रीमती रायमति चौहान, श्री मनोज सतपत्ती, सरपंच बसंतपुर सत्यबती पैकरा, अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगड़े, एसडीएम लैलूंगा श्री पी.के.गुप्ता, सीईओ जनपद लैलूंगा श्री बीरेन्द्र रॉय, सीईओ खरसिया श्री हिमांशु साहू, श्री बसंत प्रधान, जयलाल माझी, श्री राजेन्द्र वैष्णव, श्री गिरधारी लाल यादव, श्री विनय जायसवाल, श्री हृदयराम सिदार सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Also read आने वाले दिनों में हर वार्डो एवं ग्रामीण इलाकों में शिविर के माध्यम से बनेगा श्रमिक कार्ड, अब ग्रामीण मुख्यालयों में भी खुलेगा श्रम कार्यालय
छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक, आदिवासी विकास विभाग, राजस्व विभाग, रेशम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, खाद्य विभाग, उद्यानिकी, शिक्षा, वन एवं जलवायु परिर्वतन, विद्युत विभाग, जल संसाधन, परिवहन, कृषि, मछली पालन, पशुधन समाज कल्याण, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग सहित अन्य विभागों ने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के स्टाल लगाये थे। जिसमें उन्होंने जनसामान्य को विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी प्रदान किए।
विधायक श्री सिदार ने नन्हीं एंजल और अयान लकड़ा को प्रदाय किया जाति प्रमाण पत्र
विधायक श्री चक्रधर सिंह सिदार ने समस्या समाधान शिविर में लगे विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया। स्टॉल में अधिकारी से मिलते हुए वहां मौके पर उपस्थित लोगों से शिविर के संबंध में फीडबैक लिया। शिविर में उन्होंने नन्हीं एंजल लकड़ा और अयान लकड़ा पिता अनिल लकड़ा, निवासी झारामा को जाति-प्रमाण पत्र प्रदान किया। इसी प्रकार स्कूली छात्राओं को सायकल, जाति प्रमाण-पत्र, आयुष्मान कार्ड, किसानों को पट्टा वितरण, ऋण पुस्तिका, समूहों का लोन स्वीकृति दस्तावेज, मत्स्य पालकों को जाली वितरण, राशन कार्ड, पौधा, किसानों को चेक आदि प्रदान किए।
स्वास्थ्य शिविर में 3212 मरीज हुए लाभान्वित

Raigarh News सीएमएचओ डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर ने बताया कि मेगा हेल्थ कैंप के माध्यम से आज कुल 3212 मरीज लाभान्वित हुए है। इनमें अस्थि रोग के 127, कैंसर रोग के 7, हृदय रोग-32, मूत्र रोग-27, न्यूरोलॉजी-59, मेडिसिन विभाग में 128 लोग लाभान्वित हुए। इसी तरह सर्जरी-31, स्त्रीरोग-81,नेत्र रोग-103, शिशुरोग-88, चर्मरोग-64, मनोरोग-46, कान नाक एवं गला में 101, ऑडियोलॉजिस्ट-26, आयुर्वेद-405, अन्य सामान्य मरीज 1831, आयुष्मान कार्ड में 56 लोग शामिल है।

Related Articles

Back to top button